कासगंज. उत्तर प्रदेश के कासगंज से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां एक तेज रफ्तार प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे बस में सवार करीब 20 यात्री घायल हो गए हैं. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है. घायलों में 08 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

इसे भी पढ़ें: यूपी में बेमौसम बारिश का सिलसिला जारी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट…

दरअसल, पूरी घटना थाना ढोलना क्षेत्र के बाहिदपुर माफी के पास की है. जहां फिरोजाबाद से नरौरा गंगा घाट पर यात्री एक प्राइवेट बस से गंगा स्नान करने जा रहे थे. इसी दौरान बस अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे घटना में 20 यात्री घायल हो गए हैं. घटना के बाद बस में चीख पुकार मच गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.

इसे भी पढ़ें: माफिया अतीक की पत्नी की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई आज

बताया जा रहा है कि घटना में 8 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी गंभीर घायलों को डॉक्टरों ने आगरा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है. घायलों में करीब 12 महिलाएं भी शामिल है. वहीं हादसे का सीएम योगी ने संज्ञान लेते हुए दुर्घटना में घायलों का समुचित उपचार कराए जाने का निर्देश दिया है. साथ ही उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.