प्रयागराज में पुलिस कस्टडी में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या के बाद पूरा प्रदेश अलर्ट है. इसी बीच भारत-नेपाल सीमा पर भी अलर्ट घोषित किया गया है. पुलिस और बॉर्डर पर तैनात सशस्त्र सुरक्षा बल (SSB) के जवान लगातार भारत-नेपाल सीमा पर गश्त कर रहे हैं. बॉर्डर पर आने-जाने वाले लोगों की सघनता से चेकिंग भी की जा रही है.
इसे भी पढ़ें: Atiq and Ashraf Murder Case: 3 शूटरों को पुलिस रिमांड पर लेने की तैयारी, SIT जल्द आरोपियों से करेगी पूछताछ
दरअसल, प्रयागराज में माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ की पुलिस कस्टडी में खुलेआम गोली मारकर शनिवार देर शाम हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद से यूपी में हाई अलर्ट है और धारा 144 लागू कर दी गई है. वहीं दूसरी तरफ उत्तराखंड में भी भारत नेपाल-सीमा पर पुलिस और SSB ने सुरक्षा बढ़ा दी है.
इसे भी पढ़ें: माफिया अतीक और अशरफ हत्या के बाद बंद हुई इंटरनेट सेवा हुई बहाल
पुलिस और एसएसबी के जवान भारत-नेपाल बॉर्डर पर गश्त कर रहे हैं. साथ ही नेपाल बॉर्डर पर हर आने जाने वाले की सफलता से चेकिंग की जा रही है. खटीमा सीओ वीर सिंह ने बताया कि भारत नेपाल का बॉर्डर खुला हुआ है, जिस कारण यह काफी संवेदनशील है. जिसके चलते पुलिस द्वारा समय-समय पर बॉर्डर पर तैनात एसएसबी के साथ मिलकर भारत नेपाल सीमा पर गश्त की जाती है.
इसे भी पढ़ें: Atiq and Ashraf Murder Case से जुड़ी बड़ी खबर, अतीक अहमद के काले साम्राज्य की जांच जारी रखेगी ED
वीर सिंह ने कहा कि खुला बॉर्डर होने के कारण कभी भी अवांछनीय तत्व भारत में नेपाल की सीमा से प्रवेश कर सकते हैं, इसलिए गस्त की जा रही है. साथ ही हर आने जाने वाले व्यक्ति की पुलिस और एसएसबी द्वारा सगन चेकिंग की जा रही है.
इसे भी पढ़ें: Atiq Ahmed के थे 5 बेटे, एक एनकाउंटर में मारा गया, अली नैनी जेल में है बंद, जानिए बाकी बेटों का हाल
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक