प्रयागराज. प्रयागराज में बीते दिन माफिया अतीक अहमद और अशरफ अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसके चलते यूपी हाईअलर्ट पर था. इसी के तहत प्रयागराज में हत्या के बाद इंटरनेट सेवाएं दो दिन के लिए बंद कर दी गई थीं, लेकिन आज मंगलवार को फिर सेवाएं बहाल कर दी गई है.

दरअसल, प्रयागराज में 15 अप्रैल को अतीक और अशरफ की हत्‍या कर दी गई थी. इसके बाद प्रशासन ने देर रात इंटरनेट सेवा बंद करने का निर्णय लिया था. वहीं सोमवार रात 12 बजे से नेट सेवा दोबारा शुरु कर दी गई है. नेट सर्विस बंद होने के कारण मोबाइल से सोशल मीडिया के एप्लीकेशन नहीं खुले. ऑनलाइन ट्रांजेक्शन, टिकट बुकिंग, UPI पेमेंट आदि भी ठप हो गई.

इसे भी पढ़ें: Atiq and Ashraf Murder Case: 3 शूटरों को पुलिस रिमांड पर लेने की तैयारी, SIT जल्द आरोपियों से करेगी पूछताछ

माफिया भाइयों की हत्या के बाद शहर के कई इलाकों में तनाव जैसी स्थिति पैदा हो गई थी. अराजकतत्व माहौल को बिगाड़ न सकें इसके लिए इंटरनेट सेवा तत्काल प्रभाव से बंद कर दी गई. अतीक की मौत के बाद सीएम योगी ने जांच के आदेश दिए हैं. अतीक और अशरफ की हत्‍या के बाद यूपी की पूरी अफसरशाही हिल गई है.

इसे भी पढ़ें: Atiq and Ashraf Murder Case से जुड़ी बड़ी खबर, अतीक अहमद के काले साम्राज्य की जांच जारी रखेगी ED

वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी पुलिस पर सवालिया निशान उठाए हैं. गौरतलब है कि यूपी पुलिस अतीक अहमद और अशरफ को आम कैदियों की तरह अस्‍पताल लाई थी. इस दौरान तीन आरोपियों ने दोनों भाईयों की गोली मारकर हत्‍या कर दी.

इसे भी पढ़ें: Atiq Ahmed के थे 5 बेटे, एक एनकाउंटर में मारा गया, अली नैनी जेल में है बंद, जानिए बाकी बेटों का हाल