भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मध्यप्रदेश दौरे को लेकर पुलिस महा अलर्ट पर है. उनकी सुरक्षा में 4 हजार पुलिसकर्मी तैनात होंगे. अन्य जिलों और पुलिस हेड क्वार्टर से भी पुलिस बल बुलाया गया है. डीआईजी स्तर के अफसरों की तैनाती होगी. पुलिसकर्मियों की छुट्टियां भी निरस्त कर दी गई है. पीएम के दौरे को लेकर पुलिस की बैठकों का दौर जारी है. भोपाल में तैयारियों भी पूरी कर ली गई हैं. पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र ने कहा कि सभी तैयारी हो चुकी है. पीएम के दौरे से पहले रिहर्सल होगी.
2 वंदे भारत ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को मध्यप्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं. भोपाल में रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से इंदौर-भोपाल और भोपाल-जबलपुर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. फिर पीएम मोदी का डेढ़ से 2 किलोमीटर लंबा रोशनपुरा चौराहे से मोतीलाल नेहरू स्टेडियम तक रोड शो भी होगा. स्टेडियम में पीएम डिजिटल रैली को संबोधित करेंगे. देशभर से भाजपा के 10 लाख डिजिटल बूथ में से चुने गए ढाई हजार कार्यकर्ताओं को पीएम मोदी को सुनने का मौका मिलेगा. ये कार्यकर्ता चुनाव वाले राज्यों में जाकर पार्टी को मजबूत करेंगे.
शहडोल में आदिवासी परिवार के घर करेंगे भोजन
भोपाल के कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद पीएम मोदी शहडोल जाएंगे और वहां पखरिया गांव में एक आदिवासी परिवार के घर भोजन करेंगे. पीएम के दौरे को लेकर नेताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है. शहडोल में आयुष्मान भारत उन्मूलन और सिकल सेल एनीमिया से जुड़ा बड़ा कार्यक्रम है.
सिकलसेल को लेकर लॉन्च करेंगे देशव्यापी मिशन
पीएम मोदी शहडोल से देश को सिकलसेल बीमारी से मुक्त करने के लिए मिशन लॉन्च करेंगे. बता दें कि देश के 17 राज्यों में आदिवासी समाज के लोग सिकलसेल बीमारी के शिकार हैं. सिकलसेल एक आनुवांशिक बीमारी है, जिसमें रक्त कोशिकाएं बनना बंद हो जाती हैं.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक