रायपुर। छत्तीसगढ़ में भी गुजरात हिमाचल चुनाव परिणाम के रंग देखने को मिल रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने जहां  हिमाचल में कांग्रेस की हार स्वीकार कर ली है वहीं गुजरात चुनाव को लेकर उन्होंने बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा कि गुजरात में अगर बीजेपी 110 सीट भी जीतेगी तो समझो ये उनकी हार है. उन्होने कहा कि कांग्रेस ने गुजरात में कड़ा मुकाबला किया है.

हिमाचल चुनाव को लेकर टीएस सिंहदेव ने कहा कि परिणाम से निराशा हुई उम्मीद के अनुसार कांग्रेस प्रदर्शन नहीं कर पाई. आपको बता दें कि टीएस सिंहदेव ने हिमाचल प्रदेश जाकर वहां कांग्रेस उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार किया था.

नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने राहुल की ताजपोशी और सोनिया के रिटायरमेंट को लेकर कहा कि कि सोनिया गांधी के रिटायरमेंट से हम दुःखी हैं. राहुल गांधी ने सिंद्धातों की राजनीति की बात कही है. राहुल के अध्यक्ष बन जाने से पार्टी पूरी तरह से अब और मजबूती से काम करेगी. उन्होंने कहा कि जल्द ही राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ दौरा होगा उन्हें प्रदेश कांग्रेस की ओर से आमंत्रण दिया गया है.