फिल्मों में अपनी अदाकारी से लोगों का दिल जितने के बाद कई सितारें OTT प्लेटफॉर्म पर भी अपना जलवा दिखा चुके हैं. फैंस ने भी अपने फेवरेट स्टार को OTT प्लेटफॉर्म पर काफी पसंद किया है. वहीं, अब बॉलीवुड की मशहुर एक्ट्रेस Kajol भी OTT के जरिए वेब सीरीज पर डेब्यू करने जा रही हैं. फिल्म Tribhanga से पहले ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू कर लिया है. अब वह वेब सीरीज में डेब्यू करने वाली हैं.

बता दें कि इस साल की शुरुआत में ही Kajol ने इस सीरीज का ऐलान किया था. वेब सीरीज Salaam Venky को लेकर वो काफी लंबे समय से सुर्खियों में बनी हुई हैं. सीरीज का ऐलान करते हुए एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया था. जिसमें काजोल ने लिखा था कि ‘आज हम एक नई कहानी की यात्रा शुरू करने जा रहे हैं. यह एक कहानी है, जिसे लोगों को बताना चाहिए था, एक रास्ता जिसे लेना था और एक जीवन जिसे मनाया जाना था. हम इस अविश्वसनीय सच्ची कहानी को आपके साथ साझा करने के लिए बेहद उत्साहित हैं’. यह वेब सीरीज़, डिज़्नी हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar) के लिए बनाई जा रही है और इसे डायरेक्ट करेंगे ‘द फैमिली मैन’ के लेखक सुपर्ण वर्मा.

इसे भी पढ़ें – Alia Bhatt की प्रेग्नेंसी को लेकर पहली बार बोले Ranbir Kapoor के ताऊ रणधीर कपूर, कही ये बात …

सलाम वेंकी की कहानी

सलाम वेंकी (Salaam Venky) की कहानी एक मां के संघर्ष को दर्शाएगी, जो कि परिस्थितियों से मजबूर होकर अपने बच्चों के लिए काम करने निकलती है. इसके बाद किस तरह वह राजनीति, क्राईम और परिवार के बीच में उलझेगी, इसी के इर्द गिर्द बनाई गई है इस सीरीज की कहानी.

इसे भी पढ़ें – इधर उद्वव ने किया शिवसेना से बाहर, उधर शिंदे बागी विधायकों को लाने गोवा चले, कल से शुरू होगी अग्निपरीक्षा…

जानकारी के लिए बता दें कि, साल 2021 में आई फिल्म त्रिभंगा भी तीन पीढ़ियों की औरतों की कहानी थी. ऐसे में देखना होगा कि इस बार ‘सलाम वेंकी’ में काजोल कितने अलग तरीके से पर्दे पर नजर आएंगी.