अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश के रीवा में प्रेमिका की बेरहमी से पिटाई करने वाले आरोपी को उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में लापरवाही बरतने पर मऊगंज थाना प्रभारी श्वेता मौर्या को निलंबित कर दिया है। वहीं प्रशासन ने भी इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी के अवैध मकान को तोड़ दिया है।

CM हेल्पलाइन की शिकायत वापस नहीं लेने पर पिटाई VIDEO: 5 पुलिसकर्मियों ने युवक को बेरहमी से पीटा, CCTV पर कैद हुई खादी की गुंडागर्दी

दरअसल, रीवा में गर्लफ्रेंड की बेरहमी से पिटाई का शनिवार को वीडियो सामने आया था। जिसमें शादी के प्रपोजल पर प्रेमी पंकज त्रिपाठी अपनी गर्लफ्रेंड को घसीटकर- घसीटकर मार रहा था। आरोपी ने युवती के चेहरे पर लातों से हमला किया था। जिसे युवती काफी देर तक सड़क किनारे बेहोश पड़ी रही है। बाद में सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

कांग्रेस MLA के बंगले में स्टूडेंट ने लगाई फांसी: मौके से सुसाइड नोट बरामद, जांच में जुटी पुलिस

मामला 21 दिसंबर का था। शुरुआत में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 151 के तहत केस दर्ज कर मामले को रफा दफा कर दिया था। बाद में जब वीडियो वायरल हुआ, तब आरोपी पर सख्त एक्शन लिया गया।

क्रिसमस के दिन 250 ईसाइयों ने अपनाया हिन्दू धर्म: हिन्दू संगठन के लोगों ने विधि-विधान के साथ कराई वापसी

अपराधी के घर पर चला बुलडोजर

वारदात के बाद आरोपी भाग गया था, लेकिन पुलिस ने आरोपी पंकज त्रिपाठी को शनिवार देर रात यूपी के मिर्जापुर से गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही प्रशासन ने आरोपी घर को बुलडोजर चलाकर धराशाई कर दिया। आरोपी पेशे से ड्राइवर है उसका लाइसेंस भी कैंसल कर दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद मुख्य आरोपी के सहयोगी को तुरंत ही गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन मुख्य आरोपी की तलाश लगातार पुलिस कर रही थी। साइबर सेल की मदद से आरोपी को उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से पकड़ा गया है।

प्रेमी ने प्रेमिका को जमीन पर पटक-पटक कर पीटाः बेहोश होने पर सड़क किनारे छोड़कर भाग गया, वीडियो वायरल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus