हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश में कोरोना के नियंत्रण और रोकथाम के लिए शासन-प्रशासन ने लॉकडाउन लगाया गया है. इस बीच आम जनता द्वारा शादी-विवाह जैसे समारोह के दौरान आपने लॉकडाउन और कोविड नियमों का पालन न होते देखा होगा, लेकिन लॉकडाउन का पालन कराने वाले रखवालों को इसकी धज्जियां उड़ाते हुए नहीं. लेकिन ऐसा ही मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में हुआ है. यहां एक एसआई ने सारे नियमों को ताक पर रखकर अपने बेटे के शादी समारोह में जमकर धज्जियां उड़ाई, जिसके चलते उन्हें लाइन अटैच कर दिया गया.

बता दें कि एरोड्रम थाने में पदस्थ एसआई को लॉकडाउन के दौरान बेटे की शादी में भीड़ एकत्रित करने पर लाइन अटैच किया गया है. वहीं प्रशासन ने एसआई राजेश गौड़ और लड़की के पिता पर धारा 188 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. साथ थाना प्रभारी को भी प्रशासन द्वारा निंदा की सजा दी गई.

इसे भी पढ़ें ः हिन्दू महासभा ने एक बार फिर मनाई गांधी के हत्यारे की जयंती, 2165 घरों में गोडसे के पूजा का किया दावा

दरअसल एरोड्रम थाने में पदस्थ एसआई राजेश गौड़ ने सैकड़ो लोगों की मौजूदगी में अपने बेटे के शादी समारोह का किया आयोजन थे. इस दौरान थाने के स्टाफ के साथ लोगों ने न तो मास्क लगाए थे और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का कोई पालन कर रहा था. जबकि प्रशासन ने शादी समारोह के नाम पर भीड़ एकत्रित करने पर रोक लगा रखी है.

इसे भी पढ़ें ः पूर्व मंत्री के बिगड़े बोल, कहा- PM मोदी और शिवराज पर चलना चाहिए हत्या का केस