रायपुर। भगवान अग्रसेन की जयंती राजधानी रायपुर में बड़े ही धूमधाम से मनाई जा रही है. सकल अग्रवाल समाज के विभिन्न संगठन भगवान अग्रसेन जयंती महोत्सव को हर्षोल्लास के साथ मना रहे हैं. इस बार 5143वां श्रीअग्रसेन जयंती महोत्सव-2019 मनाया जा रहा है. इसके अंतर्गत 28 सितंबर शाम 2.30 बजे से भगवान अग्रसेन की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी. इसकी तैयारियां जोर शोर से शुरू हो गई हैं.


शोभायात्रा रामनाथ भीमसेन से प्रारंभ होकर अग्रसेन चौक, सिंधी स्कूल, राठौर चौक,तेलघानी नाका चौक होते हुए श्याम मंदिर पर समाप्त होगी. बताया जा रहा है कि शोभा यात्रा में हजारों की संख्या से अधिक अग्रबंधु शामिल होंगे.

बता दें अग्रसेन एक महान भारतीय राजा थे. वे प्रतापनगर के महाराजा वल्लभसेन एवं माता भगवती देवी के ज्येष्ठ पुत्र थे. प्रतापनगर, वर्तमान में राजस्थान एवं हरियाणा राज्य के बीच सरस्वती नदी के किनारे स्थित था. जिन्होंने अग्रवाल और आगराहारी समुदायों ने उसके वंश का प्रतिनिधित्व किया. उन्हें उत्तर भारत में व्यापारियों के नाम पर अग्रोहा का श्रेय दिया जाता है, और यज्ञों में जानवरों को मारने से इनकार करते हुए उनकी करुणा के लिए जाने जाते है. महाराजा अग्रसेन का जन्म अश्विन शुक्ल प्रतिपदा के दिन हुआ था. जिसे अग्रसेन जयंती के रूप में मनाया जाता है.