दीपक ताम्रकार, मंडला। मंडला कृषि विभाग (Agriculture Department) उपसंचालक पर दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है। उपसंचालक कृषि एसएस मरावी पर उनकी महिला सहकर्मी ने ही रेप का आरोप लगाया है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने धारा 376 एफआईआर दर्ज कर आरोपी कृषि विभाग उपसंचालक को गिरफ्तार कर लिया है। 

इसे भी पढ़ेः शिक्षा विभाग में 8 करोड़ का घोटालाः कर्मचारियों ने स्कूल संचालकों से मिलकर फर्जी दस्तावेजों पर 130 स्कूलों को जारी कर दिया आरटीई के करोड़ों रुपए

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह कँवर ने बताया कि एसएस मरावी, जो कि कृषि विभाग उपसंचालक पद पर कार्यरत है। कृषि विभाग उपसंचालक पर उसके ऑफिस की सहकर्माी ने रेप का आरोप लगाया है। सहकर्मी की शिकायत पर उपसंचालक कृषि पर धारा 376(2)(N), 506 आईपीसी एवं 67 A आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।

इसे भी पढ़ेः MP Panchayat Election: पहले और दूसरे चरण पंचायत चुनाव के लिए एक लाख 53 हजार 25 अभ्यर्थियों ने भरा नामांकन, इनमें 77 हजार पुरुष और 75 हजार महिलाएं

आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस मेडिकल चेकअप के लिए मांडला जिला अस्पताल (Mandla District Hospital)  ले गई और आगे की कार्रवाई की जा रही है। आरोपी पर उसकी महिला सहकर्मी ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसे कार्यालयीन समय पर बुलाया गया और उसका दैहिक शोषण किया गया।

इसे भी पढ़ेः BREAKING: हाईकोर्ट ने पंचायत चुनाव पर रोक लगाने से किया इंकार, सैयद जाफर ने लगाई थी याचिका

उपसंचालक कृषि के विरुद्ध दुष्कर्म की धारा के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस मेडिकल चेकअप के लिए जिला चिकित्सालय ले गई और आगे की कार्यवाही की जा रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus