चंडीगढ़। पंजाब में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए शिरोमणी अकाली दल ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. भाजपा का साथ छोड़ने के बाद अब अकाली दल ने बहुजन समाज पार्टी के साथ गठबंधन किया है. यही नहीं अभी से सीटों का बंटवारा भी कर लिया है.

शिरोमणी अकाली दल के मुखिया सुखबीर सिंह बादल ने बसपा के महासचिव सतीश चंद्र की मौजूदगी में शिरोमणि अकाली दल और बसपा के बीच गठबंधन का ऐलान किया. उन्होंने आज के दिन को पंजाब की राजनीति का एक नया दिन बताते हुए कहा कि 117 विधानसभा सीटों में से बसपा 20 सीटों पर और शिरोमणि अकाली दल शेष 97 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

इसे भी पढ़ें – महिला की हत्या के बाद, ग्रामीणों के हुड़दंग के बीच पति फरार, गांव छावनी में तब्दील

पंजाब में बसपा जिन सीटों पर चुनाव लड़ेगी, उनमें जालंधर, करतारपुर साहिब, जालंधर-पश्चिम, जालंधर-उत्तर, फगवाड़ा, होशियारपुर अर्बन, दसूया, रूपनगर जिले में चमकौर साहिब, बस्सी पठाना, पठानकोट में सुजानपुर, मोहाली, अमृतसर उत्तर और अमृतसर सेंट्रल शामिल हैं.

Read more – India Records 84,332 New Infections, 4,002 Deaths Observed