लखनऊ. जुमे की नमाज के बाद हुई घटनाओं के बाद योगी सरकार एक्शन के मूड में आ गई है. लिहाजा पुलिस विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा फैलाने वालों को चिह्नित कर कार्रवाई कर रही है. वहीं समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव लगातार पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठा रहे हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों को बिना जांच-पड़ताल सजा दी जा रही है.

अखिलेश यादव ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि ये ‘ये कहां का इंसाफ है कि जिसकी वजह से देश में हालात बिगड़े और दुनिया भर में सख्त प्रतिक्रिया हुई वो सुरक्षा के घेरे में हैं और शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों को बिना वैधानिक जांच पड़ताल बुलडोजर से सजा दी जा रही है. इसकी अनुमति न हमारी संस्कृति देती है, न धर्म, न विधान, न संविधान.’ उन्होंने एक और ट्वीट में कहा कि ‘अब अजायब-घर में ले जाकर रख दो ‘इंसाफ की तराजू’ को और कर दो ऐलान हुक्मरानों ने ही ले लिया है कानून हाथों में.’

इसे भी पढ़ें – UP में चल रहे बुलडोजर पर जयंत चौधरी ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- बुलडोजर बना गुंडागर्दी का प्रतीक

इससे पहले अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा था कि ‘इस तरह की हिरासत पर सवाल उठाए जाने चाहिए, अन्यथा इंसाफ अपना इकबाल खो देगा. साथ ही कहा कि हिरासत में हुई मौतों में यूपी नंबर 1 है. मानवाधिकारों के उल्लंघन में यूपी सबसे ऊपर है. दलित उत्पीड़न में यूपी सबसे आगे है.’

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक