इटावा. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने जसवंतनगर में कहा कि भाजपा के लोग पहले कहते थे कि परिवार में ही सब लोग अलग-अलग हैं, वह अपना घर ही नहीं संभाल पा रहे. अब जब परिवार एक हो गया है तो कहने लगे हैं कि ये परिवारवादी लोग हैं.

उन्होंने यह बात हाईवे स्थित एक मैरिज होम में कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान कही. उन्होंने कहा कि जसवंतनगर के लोग नेताजी को कभी नहीं भूल पाएंगे. यहां के लोगों ने नेताजी के लिए संघर्ष कर उनको जीत दिलाकर सम्मान दिलाया है. नेताजी की विरासत समाजवादी के हकदार हम सब हैं. हमारी जिम्मेदारी इसको बढ़ाने की है. नेताजी ने रास्ता दिखाया. जो गरीबों, किसानों को आगे ले जा सकता है. यहां पर बहुत सारे लोग ऐसे होंगे, अगर पुरानी चीजें याद करें तो सोचो कैसा क्षेत्र रहा होगा. यह तो वह क्षेत्र है, जहां बीहड भी है, यहां पर न जाने कितनी बार नेताजी आये होंगे और कितने संघर्षों के बाद विकास दिखाई दे रहा है. ये कोई विकास एक दिन का नहीं है. ये तब शुरू हुआ होगा और आज यहां पहुंचा है. यह आने वाली पीढ़ी की जिम्मेदारी बनती है उसको आगे बढ़ाने का काम करें.

इसे भी पढ़ें – मैनपुरी उपचुनाव पर अपर्णा यादव का बयान, ‘चाचा’ के पैर छूने पर कहा- अखिलेश को पहले ये करना लेना चाहिए

क्षेत्रीय विधायक शिवपाल सिंह यादव ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि 8 वर्षों के कार्यकाल में क्षेत्र में किसी प्रकार का कोई काम नहीं हुआ. इस सरकार ने हमेशा देश को बांटने का काम किया है. प्रदेश में बेरोजगारी, गरीबी, बढ़ी है. नौकरशाही कब्जे में नहीं है. भाजपा प्रत्याशी पर आरोप लगाया कि वह अपने आप को हमारा शिष्य बताता है, वह तो चेला बनने के भी लायक नहीं है. वह अवसरवादी है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक