लखनऊ. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक ट्वीट करके प्रदेश की योगी सरकार पर तंज कसा है. अखिलेश यादव ने कहा कि कन्नौज के इत्र पार्क की सरकार ने कुछ सुधबुध ली है. देखा ना सपा की अच्छी सोच का परिणाम है. उन्होंने कहा कि नकारात्मक राजनीति करनेवालों को भी कुछ सकारात्मक बनाया. अगर सपा कार्यों से सरकार सबक़ लेगी तो जनता का कुछ तो भला होगा.

इसे भी पढ़ें: BSP के संस्थापक कांशीराम की जयंती आज, मायावती ने दी श्रद्धांजलि

दरअसल, उत्तर प्रदेश सरकार ने कन्नौज को इत्र पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का फैसला किया है. राज्य सरकार दिसंबर माह में जिले में अंतरराष्ट्रीय इत्र मेला आयोजित करेगी. जिसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सरकार पर ट्वीट करते हुए तंज कसा है.

इसे भी पढ़ें: सपा नेता आजम खान को एक और बड़ा झटका, जौहर शोध संस्थान में चल रहा स्कूल सील

अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा, ”सुना है कन्नौज के इत्र पार्क के बारे में भाजपा सरकार ने कुछ सुधबुध ली है…देखा ना सपा की अच्छी सोच का परिणाम, जिसने नकारात्मक राजनीति करनेवालों को भी कुछ-न-कुछ सकारात्मक बनाया है. अगर सपा के सकारात्मक कार्यों से भाजपा सरकार यूँ ही सबक़ लेती रही तो उप्र की जनता का कुछ तो भला होगा.

बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने कन्नौज के इत्र को अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़ावा देने की योजना बनाई है. इसका उद्देश्य 250 करोड़ रुपये के इत्र व्यवसाय को 25,000 करोड़ रुपये तक ले जाना है. यूपी को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए इत्र व्यवसाय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दृष्टिकोण को गति देगा.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus