लखनऊ. बुधवार को प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बसपा के कार्यालय में काशीराम जयंती मनाई जा रही हैं. बसपा प्रमुख मायावती ने कांशीराम जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. अनुमान लगाया जा रहा है कि इस मौके पर मायावती निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर भी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगी. साथ ही शीर्ष नेताओं को बड़ी जिम्मेदारियां भी दी जा सकती हैं.

इसे भी पढ़ें: सीजनल इनफ्लुएंजा को लेकर डिप्टी सीएम की अपील, कहा- घबराएं नहीं, रहें सतर्क

मायावती ने ट्वीट करते हुए कहा, ”बामसेफ, डीएस4 व बहुजन समाज पार्टी के जरिए सदियों से वंचित-शोषित बहुजन समाज को राजनीतिक शक्ति के रूप में खड़ा करके परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान मूवमेन्ट को आत्मबल व गति देने वाले मान्यवर श्री कांशीराम जी को आज जन्मदिन पर अपार श्रद्धा-सुमन.”

बसपा सुप्रीमो ने दूसरे ट्वीट में लिखा, ”इसी बीएसपी मूवमेन्ट को जमीनी मजबूती तथा यूपी में चार बार बनी सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय सरकार में उसका करोड़ों लोगों को सही लाभ पहुँचाकर उन्हें सत्ता की शक्ति के बल से सुसज्जित किया गया, जो देश में ’सामाजिक परिवर्तन व आर्थिक मुक्ति’ के अहम मामले में बेहतरीन एवं बेमिसाल है.”

इसे भी पढ़ें: शिवपाल सिंह यादव का बड़ा बयान, BJP विपक्ष को कर रही समाप्त

आगे उन्होंने लिखा, ”किन्तु परमपूज्य डा. भीमराव अम्बेडकर के कारवाँ को आगे बढ़ाने वाले बहुजन नायक श्री कांशीराम जी व उनके समाज/अनुयाइयों की उपेक्षा, तिरस्कार व षडयंत्र का क्रम विरोधियों द्वारा आज भी लगातार जारी है, जिसका उचित जवाब चुनावी सफलता व सत्ता की मास्टर चाबी प्राप्त करके देते रहना जरूरी.”

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus