मैनपुरी। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर योगी सरकार पर हमला बोला है. 2023 में होने जा रहे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि BJP कह रही 10 लाख करोड़ का निवेश आ रहा, तो 50 हजार करोड़ मैनपुरी को भी सरकार दे.

दरअसल, निकाय चुनाव को लेकर अखिलेश यादव काफी एक्टिव हो गए हैं. इन दिनों वे प्रदेश के जिलों का दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में वे शनिवार को मैनपुरी पहुंचे. जहां उन्होंने मैनपुरी से पूर्व सदर विधायक के ससुर के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की.

इसे भी पढ़ें- मंत्री संजय निषाद का निकाय चुनाव पर बयान, कहा- हम लोग गठबंधन में हैं चुनाव साथ लड़ेंगे

अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि इंजन कितने भी लगा लो डिब्बे खाली हैं. किसान-व्यापारी को कुछ नहीं मिलने वाला है. उन्होंने मीडियो को कहा कि सच्चाई दिखाओगे तो मुकदमा लिखा जाएगा. सभी मॉडलों को मैनपुरी वालों ने फेल कर दिया है. सैनिक स्कूल का बजट भी सरकार ने रोक दिया है.

इसे भी पढ़ें- श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद मामला, विवादित स्थल के सर्वे के लिए कोर्ट ने जारी किया आदेश

अखिलेश यादव यहीं नहीं रुके, कहा कि बीजेपी काल में महंगाई चरम सीमा पर है, इस सरकार में न्याय मिलना भी मुश्किल है. उन्होंने कहा कि मैं इरफान सोलंकी से मिलने गया तो उनकी जेल ही बदल दी गई और महाराजगंज जेल में ट्रांसफर कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें- दिल्ली दौरे पर पहुंचे CM योगी ने PM मोदी से की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus