दुर्ग। जमीन के अंदर बंकर बनाकर लगभग 700 पेटी शराब छिपाकर रखने वाले फरार इनामी आरोपी और शराब माफिया संजय बिहारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर आरोपी को मध्यप्रदेश के विदिशा से गिरफ्तार किया है. क्राईम ब्रांच की टीम ने आरोपी को सोमवार को विदिशा से गिरफ्तार कर मंगलवार को भिलाई पहुंची.

 

 

मामला पाटन ब्लॉक के सेलूद का है पुलिस ने गिट्टी खदान क्षेत्र में मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई की थी और जमीन के अंदर अवैध रुप से छिपाया गया शराब के जखीरे को बरामद किया था. जिसकी कीमत करोड़ों रुपए बताई जा रही थी. शराब संजय बिहारी नाम के एक व्यक्ति की थी जो कि शराब ठेकेदार भी था और मोहन नगर थाना क्षेत्र का निगरानीशुदा बदमाश भी बताया जाता है.

संजय बिहारी ने जमीन के नीचे बंकर बनाकर शराब को छिपाया था. पुलिस ने संजय बिहारी के ऊपर 30 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी विजय वर्मा उर्फ पप्पू को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था.

आरोपी राजेश बिहारी

वहीं इसी तरह के एक और मामले में पुलिस के हाथ अभी भी खाली है. जिले के पुलगांव थाना  क्षेत्र में भी इसी तरह से 1000 पेटी शराब छिपाई गई थी, शराब का यह जखीरा संजय बिहारी का भाई राजेश बिहारी का था. राजेश बिहारी भी शराब ठेकेदार था और उसने भी अवैध रूप से शराब को छिपाकर रखा था. घटना के बाद से राजेश बिहारी फरार है जिसे गिरफ्तार करने में पुलिस को कामयाबी नहीं मिली है.

किस तरह छिपाया गया था जमीन के अंदर करोड़ों की शराब को, देखिए वीडियो

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=5OeTP-l6Va4[/embedyt]