प्रयागराज. इलाहाबाद विश्वविद्यालय (Allahabad University) में चार गुना फीस वृद्धि के विरोध में विभिन्न छात्र संगठनों ने परिषर के अंदर आंदोलन छेड़ रखा है. आमरण अनशन के 22वें दिन छात्रों ने भू-समाधि लेने की कोशिश की. वहां मौजूद पुलिस ने छात्रों ने पकड़ा और खींचकर हटा दिया. इसके विरोध में छात्रों ने देर तक नारेबाजी की.

एबीवीपी के छात्रों ने पेन डाउन के तहत विश्व विद्यालय परिषद के गेटों पर तालाबंदी की थी. यहां के केपीयूसी गेट, लाइब्रेरी गेट और छात्रसंघ भवन गेट के प्रवेश द्वारों में तालाबंदी होने की वजह से विश्वविद्यालय के कर्मचारी, शिक्षक और प्रोफेसर आदि परिसर में प्रवेश नहीं कर पाए. छात्रों ने कहा कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने उनकी मांग पर कोई फैसला नहीं लिया है. इसके विरोध में उन्होंने भू-समाधि लेने का फैसला किया. दोपहर दो बजे छात्रों ने अनशन स्थल के पास गड्ढा खुदवाना शुरू किया.

इसे भी पढ़ें – Allahabad University : फीस वृद्धि के खिलाफ स्टूडेंट्स का आंदोलन जारी, एक और छात्र ने की आत्महत्या की कोशिश, पुलिस ने किया गिरफ्तार

गड्ढा खोदने के बाद छात्रनेता सत्यम कुशवाहा, आदर्श भदौरिया सहित कई छात्रों ने भू-समाधि लेने के गड्ढे में उतरना शुरू किया. यह देख पुलिस छात्रों को गड्ढे से निकालने के लिए दौड़ी. पुलिसवालों ने छात्रों को खींचकर बाहर निकाला. इस दौरान पुलिस और छात्रों के बीच खींचतान भी हुई.

इन खबरों को भी जरुर पढ़ें –

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक