शब्बीर अहमद,भोपाल। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 22 अप्रैल को मप्र के भोपाल के दौरे पर रहेगे. पुलिस ने दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी तैयारी पूरी कर ली है. अमित शाह के दौरे को लेकर पुलिस मुख्यालय की ओर से अलर्ट जारी किया गया है. SPG, NSG और पुलिस की बैठक में अमित शाह के दौरे का रोड मैप तैयार कर लिया गया है. गृहमंत्री के दौरे में कोई कमी नहीं होनी चाहिए. अब अमित शाह के दौरे को लेकर मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी कर दिया गया है.

अमित शाह का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का सड़क और हवाई रूट तय हो गया. अमित शाह शुक्रवार को दिल्ली से सुबह 9.30 निकलेंगे. सुबह 10.15 बजे स्टेट भोपाल के हेंगर पहुचेंगे. स्टेट हेंगर से हेलकॉप्टर CAPT पहुंचेंगे. (समय 11 से 12.10 तक). CAPT से लालपरेड (हेलीकॉप्टर). लालपरेड से सीएम हाउस लंच (सड़क मार्ग). सीएम हाउस लंच के बाद फिर से लाल परेड सड़क मार्ग के जरिए दोपहर 2:32 पहुंचेंगे. लाल परेड से जंबूरी मैदान वनोपज तेंदूपत्ता संग्रहालय सम्मेलन में हेलीकॉप्टर के जरिए पहुंचेंगे. जंबूरी मैदान से फिर बीजेपी कार्यालय से स्टेट हैंगर दिल्ली 17:05 बजे पहुंचेंगे. पुलिस अधिकारियों की जिम्मेदारी भी तय कर दी गई है.

मप्र: अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान कांग्रेस का 48वां आयोजन कल, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह करेंगे उद्घाटन

जिला भोपाल पुलिस का बल के साथ ही मुख्यालय से बल आएगा. अमित शाह के साथ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी कार्यक्रम में शामिल होंगे. जंबूरी और बीजेपी दफ्तर के कार्यक्रम में शामिल होंगे. सुरक्षा की कमान एसपीजी ने संभाल ली है. अमित शाह की थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. एयरपोर्ट, लाल परेड ग्रांउड, जंबूरी मैदान, सीएम हाउस, बीजेपी मुख्यालय पर पुलिस जवान तैनात किए गए हैं. ड्रोन, सीसीटीवी सर्विलांस से भी नजर रखी जाएगी. 

अमित शाह के दौरे से पहले एमपी की सियासत तेज

अमित शाह के दौरे से पहले एमपी की सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने कहा कि बीजेपी इवेंट मैनेजमेंट करने में जुटी है. 2 साल पुराना तेंदूपत्ता संग्राहक को बोनस बांटा जाएगा. 2021 और 2022 के बोनस का कोई अता पता नहीं है. दौरे के दौरान कहीं बेरोजगारी और महंगाई पर बात नहीं होगी. प्रशांत किशोर के आने से कांग्रेस को फायदा होगा. उपचुनाव के परिणाम ने बता दिया है कि जनता महंगाई से त्रस्त है. अब किसी का नहीं चलने वाला जादू.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus