एप्पल की वर्तमान जेनरेशन के iPhone 14 Pro और 14 Pro Max अच्छे प्रीमियम स्मार्टफोन हैं. ये शानदार कैमरे, ऑलवेज ऑन-डिस्प्ले और एक इंटरैक्टिव डायनेमिक आइलैंड फीचर के साथ आते हैं. इनके ये फीचर्स इन्हें बाजार में लोकप्रिय बनाते हैं. खबर है कि अब कंपनी 2023 में आने वाले Apple iPhone 15 Ultra पर काम कर रही है.

सूत्रों की मानें तो यह आईफोन 14 प्रो से काफी अलग होगा. एपल ने आईफोन 15 प्रो से जुड़ी जानकारी छुपाने की काफी कोशिश की है. लेकिन इसके बावजूद, iPhone 15 प्रो के बारे में कुछ बातों का खुलासा हो चुका है. हम आपके साथ iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max से जुड़ी लीक्स साझा करने जा रहे हैं. Read More – सर्दियों में बुजुर्ग बार-बार जाते हैं Toilet, तो करें ये उपाय, नहीं होगी उनकी नींद खराब …

Apple iPhone 15 Ultra

एप्पल ने हाल ही में अपने जैक-अप डिवाइस के लिए अल्ट्रा नाम का यूज करना शुरू कर दिया है. इसने अल्ट्रा नाम को अपने अब तक के सबसे पावरफुल चिपसेट (M1 Ultra) और एक स्मार्टवॉच Apple Watch Ultra में ऐड किया है. अब कंपनी अल्ट्रा नाम को आईफोन के साथ भी ऐड करने की प्लानिंग में है.

इतनी होगी iPhone 15 Ultra की कीमत

Apple iPhone 14 Pro Max का हाई-एंड मॉडल भारत में 1,099 डॉलर या 1,89,900 रुपए की कीमत के साथ आता है. ट्वीट में कहा गया है कि iPhone 15 Ultra की कीमत आईफोन 14 प्रो मैक्स की तुलना में ‘काफी अधिक’ हो सकती है, जिसका मतलब है कि यह लगभग 2 लाख से अधिक हो सकती है. Read More – Shalabhasan Benifits : शरीर को ऑल राउंड स्ट्रेच और रिलैक्स करे शलभासन, जानिए इस आसन की विधि और इसके फायदे …

iPhone 15 Ultra के संभावित फीचर

Apple iPhone 15 Ultra में प्रीमियम टाइटेनियम बॉडी मिलने की संभावना है. टाइटेनियम न सिर्फ अपकमिंग Apple iPhone 15 Ultra को प्रीमियम फील देगा बल्कि स्मार्टफोन को स्टील की तुलना में हल्का, मजबूत और स्क्रैच रेसिस्टेंट भी बनाएगा. टाइटेनियम केस मौजूदा आईफोन्स में इस्तेमाल होने वाले मैटेरियल से 35 गुना ज्यादा महंगा होगा. कहा जा रहा है कि यह स्मार्टफोन डुअल फ्रंट कैमरे के साथ आता है, जो कि आईफोन में पहली बार देखने को मिलेगा.

ऐप्पल ने यूरोपीय संघ के फैसले के बाद आईफोन्स के लिए USB टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट अपनाने की घोषणा की है. संभावना है कि USB-C को iPhone 15 सीरीज वाले iPhone में पेश किया जा सकता है. Apple iPhone 15 Pro और iPhone 15 Ultra में भी पिछले जनरेशन मॉडल की तुलना में अधिक रैम की पेशकश की उम्मीद है.