शैलेन्द्र पाठक, बिलासपुर. बर्खास्त आरक्षक राकेश यादव को बिलासपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह गिरफ्तारी सूरजपुर से हुई है. राकेश यादव के खिलाफ पुलिस ने देशद्रोह, पुलिसकर्मियों को भड़काने और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस परिवार के आंदोलन में राकेश यादव की एक अहम भूमिका रही है. आज बिलासपुर में पुलिस परिवार द्वारा प्रदर्शन भी किया जाना है.

सूरजपुर से किया गया गिरफ्तार

बिलासपुर एसपी आरिफ शेख के निर्देश पर बनी टीम ने सूरजपुर से राकेश यादव को गिरफ्तार किया है. राकेश यादव हर दिन अपना लोकेशन को बदल रहा था. इसी बीच सूरजपुर के एक फॉर्म हाउस में राकेश के छुपे होने की जानकारी मिली, जिसके बाद पुलिस ने फॉर्म हाउस पर दबिश देते हुए राकेश को वहां से गिरफ्तार कर लिया. राकेश यादव की गिरफ्तारी की पुष्टि बिलासपुर एसपी आरिफ शेख ने की है.

यह कार्रवाई काफी चुनौतीपूर्ण रही

बताया जा रहा है कि राकेश यादव की गिरफ्तारी की मॉनिटरिंग खुद एसपी आरिफ कर रहे थे. एसपी के लिए यह कार्रवाई काफी चुनौतीपूर्ण रही. क्योंकि पुलिस अधीक्षक ने जिस क्राइम ब्रांच की टीम को राकेश की गिरफ्तारी का जिम्मा सौंपा था, वो टीम ही लगातार राकेश के संपर्क में थी और पुलिस की गतिविधियों से लगातार उसे अपडेट कर देती थी, जिसकी वजह से गिरफ्तारी में काफी दिक्कत आ रही थी.

राकेश की मदद करने वाले दो कॉन्स्टेबल लाइन अटेच

इसी बीच इस बात की भनक एसपी को लग गई. एसपी ने क्राइम ब्रांच के दो कॉन्स्टेबल को लाइन अटेच कर दिया और नई टीम बनाकर राकेश की गिरफ्तारी की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी. जिसके बाद इस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए राकेश को सूरजपुर के एक फॉर्म हाउस से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने राकेश पर देशद्रोह, पुलिसकर्मियों को भड़काने और आईटी एक्ट के मामले दर्ज हैं.

और भी नामों का हो सकता है खुलासा

मिली जानकारी के अनुसार राकेश यादव से पूछताछ की जा रही है. जिसके बाद इस मामले से जुड़ और भी लोगों के नामों का खुलासा हो सकता है.

एसपी ने की राकेश की गिरफ्तारी की पुष्टि

एसपी आरिफ शेख ने राकेश यादव की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि हमने राकेश यादव को गिरफ्तार कर लिया है, वो सुरजपुर में छुपा था, हर दिन वो लोकेशन बदल रहा था और पुलिस टीम के भी संपर्क में था, इसलिए उसकी गिरफ्तारी में चुनौती ज्यादा थी, लेकिन हमने एक नयी टीम बनायी, और नए सिरे से लोकेशन ट्रेस करना शुरू किया, जिसके बाद राकेश पकड़ा गया.