Arvind Kejriwal attacks PM Modi at Ramlila Maidan: केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ आम आदमी पार्टी की ओर से दिल्ली के रामलीला मैदान में रैली का आयोजन किया गया. इस रैली में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने पीएम मोदी को फोर्थ पास किंग बताते हुए कहानी भी सुनाई.

केजरीवाल ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि वह खुद कोई काम नहीं करते हैं और करने भी नहीं देते हैं. उन्होंने देश का बेड़ा बर्बाद कर दिया है. इस दौरान आप संयोजक ने एक किस्सा सुनाया कि एक पुराने देश में दोस्तबाज राजा था, जो दोस्ती बहुत अच्छे से निभाता था.

कहानी में, केजरीवाल ने कहा कि चौथी पास राजा ने नकली एमए की डिग्री हासिल की थी. वह धीरे-धीरे अहंकारी हो गया. वह लोगों के कहने पर नोटबंदी करता था. किसी के कहने पर किसानों के लिए कानून लाए गए. 750 किसान मरे, एक साल बाद कानून वापस लिए गए. महामारी आई तो थाली-चम्मच बजने लगे.

दोस्तबाज था राजा, दोस्ती निभाता था: केजरीवाल

राजा अपने मित्रों का बहुत ख्याल रखता था. जब एक दोस्त ने 12,000 करोड़ रुपये चुराए तो राजा ने उसे देश से बाहर निकाल दिया. 20 हजार करोड़ चुराने वाले दोस्त ने फिर उसे भी भगा दिया. राजा एक घनिष्ठ मित्र के प्रति दयालु था. खदानें, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, जमीन सब उसके हाथ बिक गए.

अगर आपने हिम्मत की तो आपके दोस्त को चोट लग सकती है. खिलाड़ियों ने एक दोस्त पर लगाए आरोप, उस पर भी नहीं हुई कोई कार्रवाई एक दोस्त ने किसानों को कुचला, लेकिन दोस्ती नहीं छोड़ी। राजा बहुत मिलनसार था.

केजरीवाल की तुलना मोदी सरकार से

इसके अलावा केजरीवाल ने नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार के कार्यकाल की तुलना करते हुए कहा कि वह 2002 में गुजरात के मुख्यमंत्री बने और 12 साल तक सीएम रहे. वह पिछले 9 साल से प्रधानमंत्री हैं. उनके शासन के 21 साल हो चुके हैं. मैं 2015 में सीएम बना था. मुझे दिल्ली पर राज किए आठ साल हो गए हैं. आज मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि देखें कि मोदी जी के 21 साल बनाम आठ साल में किसने बेहतर काम किया.

मोदी जी कहते हैं मुझे सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा नहीं: सीएम

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 19 मई को देश के प्रधानमंत्री ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को खारिज कर दिया है. पीएम का कहना है कि उन्हें सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा नहीं है. 75 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा पीएम आया है, जो कहता है कि उसे सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा नहीं है. पूरे देश की जनता डरी हुई है. देश की जनता ऐसे अहंकारी पीएम पर भरोसा नहीं कर सकती है. पीएम का कहना है कि मैं सुप्रीम कोर्ट को बताता हूं कि मोदी को क्या हुआ.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus