कोलकाता. पश्चिम बंगाल में चल रहे विधानसभा चुनाव के बीच राजनीतिक घमासान और बयानबाजी जारी है. इस बीच ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा है.

पीएम मोदी-ममता बनर्जी को बताया भाई-बहन

पश्चिम बंगाल के आसनसोल में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ‘ममता बनर्जी और पीएम नरेंद्र मोदी में कोई अंतर नहीं है. दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. दरअसल, वे दोनों भाई-बहन हैं, जो अपने बयानों से यहां की जनता को मूर्ख बनाने का काम कर रहे हैं.’

ओवैसी ने टीएमसी को दी चुनौती

जनसभा को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कहा, ‘मैं टीएमसी को चुनौती देता हूं कि वे बताएं कि उन्होंने 10 साल में मुसलमानों के लिए क्या काम किया?’

17 अप्रैल को होगा पांचवें चरण का मतदान

पश्चिम बंगाल की 294 विधानसभा सीटों पर 8 चरणों में वोटिंग होनी है, जिनमें से चार चरणों के मतदान संपन्न हो चुके हैं. राज्य में 27 मार्च को पहले चरण में 30 सीट, 1 अप्रैल को दूसरे चरण में 30 सीट, 6 अप्रैल को तीसरे चरण में 31 सीट और 10 अप्रैल को चौथे चरण में 44 सीटों पर वोटिंग हुई थी. पांचवें चरण में 17 अप्रैल को 45 सीट, छठे चरण में 22 अप्रैल को 43 सीट और सातवें चरण में 26 अप्रैल 36 सीट और 8वें चरण में 35 सीटों में मतदान होंगे, जबकि चुनाव परिणाम 2 मई को आएंगे.