लखनऊ. माफिया अतीक अहमद के बहनोई डॉक्टर अखलाक को निलंबत कर दिया है. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव ने यह कार्रवाई की है. चिकित्सक डॉ. अखलाक पर उमेश पाल हत्या कांड के शूटरों की आर्थिक मदद करने का आरोप है. एसटीएफ ने इसी मामले में उसे पूछताछ कर जेल भेजा था.

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का कहना है कि सरकारी सेवा नियमावली का उल्लंघन करने वाले डॉक्टर-कर्मचारियों को बख्शा नहीं जाएगा. जनता को उच्च कोटि की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. बता दें, डॉ. अखलाक मेरठ स्थित भावनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात थे. 12 अप्रैल को महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं की ओर से जारी पत्र में जानकारी दी गई थी कि मेरठ के भवानी नगर (थाना नौचन्दी) स्थित चश्मे वाली गली निवासी डॉ. अखलाक को विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत हिरासत में लिया गया. उन्हें प्रयागराज की नैनी जेल में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

इसे भी पढ़ें – अतीक के बहनोई अखलाक को भेजा गया नैनी सेंट्रल जेल, 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में रहेगा

2 अप्रैल से कारागार में निरुद्ध होने के चलते डॉ. अखलाक अहमद को निलंबित किया गया है. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का कहना है कि सरकार व स्वास्थ विभाग की छवि को धूमिल करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है. इस तरह के कृत्यों को किसी भी दशा में स्वीकार नहीं किया जाएगा.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक