सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर. बीते दिन राजधानी के कृष्णा हॉस्पिटल में मरीज का इलाज किया था, मरीज के पास आयुष्मान कार्ड होने के बाद भी इलाज का पैसा अस्पताल ने लिया था. जिसके बाद सुष्मिता भक्तों ने सीएम के जनसुवाई में शिकायत की थी. शिकायत के बाद सीएम भूपेश ने जिला चिकित्सा अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए थे, जिसके बाद अधिकारियों ने हॉस्पिटल को नोटिस जारी किया था. हालांकि नोटिस जारी होने के बाद मरीज को हॉस्पिटल ने पैसा वापस कर दिया.

इस मामले की जानकारी देते हुए डॉक्टर मीरा बघेल ने बताया कि न्यू राजेंद्र नगर स्थित कृष्णा हॉस्पिटल नोटिस जारी कर 3 दिन के भीतर जवाब मांगा गया था. हॉस्पिटल ने जवाब दिया. जांच के बाद मरीज के पैसा लौटाने के लिए कहा गया था. हॉस्पिटल ने मरीज से लिए हुए 31 हजार पैसा वापस कर दिया है.

इसे भी पढ़ें- अधिकारियों का रौब तो देखिएः शराब पिलाने का बनाते हैं दबाव, न पिलाने पर देते हैं निलंबन की धमकी, सचिव से की 35 हजार की उगाही! कार्रवाई की मांग…

आगे उन्होंने बताया कि, हॉस्पिटल की गलती यह थी कि उन्होंने पूछा नहीं था की वो आयुष्मान से पैसा देना चाहते हैं, या उनके पास आयुष्मान कार्ड है की नहीं ? आदेशानुसार मरीज से लिए राशि को हॉस्पिटल ने वापस दे दिया है, तो अब मुझे नहीं लगता कि उन पर आगे और कोई कार्रवाई होनी चाहिए. मरीज ने भी नहीं बताया था कि उसके पास आयुष्मानकार्ड है.

इसे भी पढ़ें- दोबारा दिल दे बैठी ये खूबसूरत IAS, जल्द करेंगी शादी, जानिए किसके लिए धड़का इनका दिल…

साथ ही बताया कि मरीज सुष्मिता निवासी माना कैंप ने श्रीकृष्ण हॉस्पिटल न्यू राजेंद्र नगर के खिलाफ मुख्यमंत्री जनसुनवाई में शिकायत की थी, जिसके बाद डॉक्टर खूब चंद बघेल स्वास्थ्य योजना अंतर्गत मुख्य सचिव स्वास्थ्य विभाग मंत्रालय महानदी द्वारा पत्र जारी किया गया था आयुष्मान कार्ड होने के बावजूद नगद में इलाज करने की शिकायत मिली है, जबकि योजना के प्रावधान अनुसार निर्धारित दर पर ही मरीज को नगद रहित उपचार लाभ दिया जाना है, इसलिए इलाज संबंधित सभी दस्तावेज मंगाया गया था और जांच की गई. जिसके बाद पैसा लौटा दिया.