पवन दुर्गम, बीजापुर। बीजापुर पहुंचे सूबे के मुखिया भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। नगरनार स्टील प्लांट का जिक्र करते मुख्यमंत्री ने केंद्र की मोदी सरकार को घेरा। सीएम बोले नगरनार स्टील प्लांट अभी शुरू नही हुआ और भाजपा ने उसको बेचना चाहती है। अगर भारत सरकार NMDC को चलाने में नाकाम है बता दें हम चला लेंगे। बस्तर में प्रतिभा की कोई कमी नही है हम यहां के बच्चों को स्टील प्लांट में रोजगार देंगे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मिनी स्टेडियम मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए सरकार के दो वर्षों कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई। उन्होंने कहा कि बीजापुर में अंदरूनी इलाकों तक बिजली पहुंच रही। यहां डॉक्टरों की पदस्थापना के बाद स्वास्थ्य की स्थिति बेहतर हो गई है। सीएम ने डीएमएफ मद राशि को स्वास्थ्य शिक्षा व बेरोजगारी को दूर करने में खर्च किया जाएगा। वही उन्होंने धान व तेंदूपत्ता के बाद अब कोदो कुटकी को भी समर्थन मूल्य में खरीदने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि सुपोषण योजना के तहत प्रदेश में 77 हजार बच्चे सुपोषित हुए है।

नारायणपुर से यहां हेलीकाप्टर से पहुंचे सीएम बघेल हेलीपेड से सीधे आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल का लोकार्पण करने पहुंचे। यहां उन्होंने बच्चों से मुलाक़ात की और स्कूल परिसर का भ्रमण किया। यहां से सीएम बघेल जिला कांग्रेस कार्यालय का लोकार्पण करने पहुंचे और जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों से मुलाकात की। इसके बाद महादेव तालाब का अवलोकन के बाद आमसभा को संबोधित करने पहुंचे।

सभा स्थल से सीएम बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में गौधन न्याय योजना के तहत दो रूपयो में गोबर खरीदी किया जा रहा है छत्तीसगढ़ में गोबर बेचकर महिला स्वसहायता समूहों ने आय में वृद्धि की है। दुनिया भर में बस्तर दशहरा, माई दन्तेश्वरी, बस्तर का मुर्गा बाजार और घोटूल प्रथा काफी प्रसिद्ध है। उन्होंने कहा कि पहले चरण में पंचायत स्तर पर देवगुडीयों का निर्माण किया जाएगा। फिर हर गांव में देवगुड़ी बनाये जाएंगे। दारापाल से बांगापाल ,नेलसनार से दारापाल, कुटरू से फरसेगढ का चौडीकरण। कुटरु व गंगालूर में तहसील कार्यालय खोलने की घोषणा की। साथ ही कोंगोपल्ली व भद्रकाली में धान खरीदी केन्द्र आवापल्ली में शासकीय नवीन कालेज की घोषणा भी की। उन्होंने पुलिस भर्ती में बस्तर के नवजवानों को प्रथामिकता दिए जाने की बात कही है।

सीएम ने की विधायक विक्रम की तारीफ

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंच से जनसभा में विधायक विक्रम मंडावी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि विक्रम मंडावी काफी सक्रिय विधायक है। वह क्षेत्र के विकास के लिए बेहद गंभीर है।

अब फर्राटेदार इंग्लिश बोलेंगे बच्चे – विक्रम

बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक विक्रम मंडावी ने आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अब गांव के गरीब बच्चे भी इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़कर फर्राटेदार इंग्लिश बोलेंगे। विधायक मंडावी ने बताया कि पिछले दो साल में 60 बंद स्कूलों को खोला गया हैं। वही उन्होंने सीएम बघेल से बीजापुर में जिला एवं सत्र न्यायालय खोलने की मांग की है।

सीएम को सुनने जुटी हजारों की भीड़

अपने दो दिवसीय प्रवास पर बीजापुर पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सुनने जिले से हजारों की संख्या में ग्रामीण जुटे रहे। सभा स्थल से लेकर मुख्य सड़क तक लोगों का रैला उमड़ पड़ा था। प्रदेश में धान व तेंदूपत्ता के समर्थन मूल्य में खरीदी के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोदो कुटकी के भी समर्थन मूल्य में खरीदी किये जाने की घोषणा की है।