शिवपुरी. जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में मच्छर और खटमल का नहीं बल्कि मधुमक्खियों का बोलबाला है. अस्पताल में भर्ती मरीज रोजाना मधुमक्खियों के झुंड के शिकार हो रहे हैं. मधुमक्खियां सिर्फ अस्पताल में भर्ती मरीज ही नहीं बल्कि मिलने आने वाले परिजनों पर हमला बोल देती हैं. हालांकि अस्पताल प्रबंधन छत्तों को हटाने की कार्रवाई का सिर्फ भरोसा दिलाया है. फिलहाल प्रबंधन ने छत्तों को हटाने की कोई समय सीमा तय नहीं की है.

मधुमक्खियों का एक बड़ा छत्ता अस्पताल में

मेडिकल वार्ड में भर्ती मरीजों के परिजन गायत्री जाटव और गुलाब राठौर ने बताया वे यहां भर्ती मरीज को देखने आए थे. यहां आने पर पता चला कि मधुमक्खियों का एक बड़ा छत्ता अस्पताल में है. मधुमक्खियों ने हम पर भी हमला बोल दिया. वहीं यहां भर्ती मरीजों को भी मधुमक्खियों से बहुत परेशानी हो रही है. वे जब चाहे तब काट लेती हैं. कोई मिलने आता है तो उस पर भी धावा बोल देती हैं. उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत भी की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.

इसे भी पढ़े- छत्तीसगढ़ : केमेस्ट्री टीचर ने छात्र से की अश्लील चैट, काटा प्राइवेट पार्ट…सुसाइड… 

आदेश मिलने पर हटाया जाएगा छत्ता

जिला अस्पताल के सिविल सर्जन पीके खरे का कहना है कि मधु मक्खियों की समस्या हैं. छत्ता को हटाने के लिए विभाग को पत्र लिख रहे हैं. विभाग से निर्देश मिलने के बाद छत्ता हटा दिया जाएगा.

  • जरूर देखे ये वीडियो

  1. इस वजह से इंग्लैंड का ये खिलाड़ी नहीं खेलेगा वनडे सीरीज, IPL में RR को भी झटका
  2. भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज, यहां पढ़िए पूरा शेड्यूल, कब-कहां, कितने बजे से है घमासान?
  1. अमिताभ बच्चन ने लगाया दीपिका पादुकोण पर ये आरोप
  2. पानी के अंदर आलिया भट्ट की ये तस्वीर आपने नहीं देखी होगी