एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपनी हर फिल्म से लोगों के दिलों को जीत लेती हैं. उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग और किरदारों से फैंस को हमेशा इंप्रेस किया है. बॉलीवुड को अब तक कई सुपरहिट फिल्में दे चुकी आलिया भट्ट की फिल्म Darlings जल्द ही सिनेमाघरों में आने वाली है. हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का टीजर रिलीज किया था. वहीं, अब फिल्म रिलीज से पहले ही इसका पहला रिव्यू सामने आ चुका है.

दरअसल, बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर ने आलिया भट्ट की फिल्म Darlings देख ली है और इसपर अपना रिव्यू दिया है. करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर Darlings के पोस्टर शेयर किए हैं और फिल्म को प्रोड्यूस करने के आलिया भट्ट के फैसले को ब्रेव बताया है. पोस्टर के साथ करण ने कैप्शन में लिखा, एक सेंसिटिव टॉपिक के साथ ह्यूमर को बैलेंस करना अपने आप में एक बड़ी चुनौती है.

इसे भी पढ़ें – Astrology Tips : आप भी हैं आर्थिक तंगी से परेशान, तो करें फिटकरी से जुड़े ये उपाय, दूर हो जाएंगी परेशानियां …

करण जौहर ने फिल्म की स्टारकास्ट आलिया भट्ट, शेफाली शाह, विजय वर्मा, रोशन मैथ्यू के काम की तारीफ करते हुए उन्हें फैंटास्टिक बताया है. उनके मुताबिक, इतने शानदार एक्टर्स की कास्टिंग को उन्होंने लंबे समय बाद देखा है. इसी के साथ करण जौहर ने आलिया के काम की भी तारीफ की है.

इसे भी पढ़ें – Kitchen Hacks : सेहत के लिए लाजवाब होता है टमाटर सूप, घर पर ऐसे बनाएं होटल जैसा सूप …

‘डार्लिंग्स’ से बतौर प्रड्यूसर नई जर्नी की शुरूआत

बता दें कि फिल्म Darlings से आलिया भट्ट प्रड्यूसर के तौर पर अपनी जर्नी की शुरूआत कर रही हैं, जिसके लिए करण जौहर ने उनके फैसले की तारीफ करते हुए उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दी हैं. इसी के साथ उन्होंने फिल्म को 5 स्टार रेटिंग दी है. यही नहीं उन्होंने लोगों से 5 अगस्त को अपनी डार्लिंग आलिया की डार्लिंग फिल्म देखने की अपील भी की है. जानकारी के लिए बता दें कि, आलिया की डार्लिंग्स एक डार्क कॉमेडी फिल्म है.