I Am Son Of Lord Vishnu: कर्नाटक (Karnataka) के बेंगलुरु (Bengaluru) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां बीकॉम की पढ़ाई करने वाला 17 साल का मोहित ऋषि पत्र लिखकर रातों-रात घर से गायब हो गया। पत्र में उसने लिखा कि- ‘मैं भगवान विष्णु का पुत्र हूं। मैं राजसी जीवन को त्यागकर सत्य की खोज में जा रहा हूं। मुझे ढूढने की कोशिश न करें। लड़के के माता-पिता ने कोडिगेहल्ली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं इस अजीब तरह के मामले से पुलिस भी शॉक्ड है।

Budget 2025: बजट-2025 में Income Tax पेयर्स को मिलेगी गुड न्यूज, 15 लाख से कम कमाने वालों की लगेगी लॉटरी, ज्यादा कमाने वालों पर भी ‘सीतारमण नजर’, ये है तैयारी

जानकारी के मुताबिक मोहित ऋषि बीईएल कॉलेज में बीकॉम की पढ़ाई कर रहा था। मोहित 16 जनवरी की सुबह करीब चार बजे वह अचानक घर से निकल गया। हालांकि घर छोड़ने से पहले मोहित ने एक पत्र लिखा,जिस पढ़ सब हैरान हो गए।

वीरेंद्र सहवाग और आरती लेंगे तलाक! 21 साल लंबा ‘पवित्र रिश्ता’ टूटने की कगार पर पहुंचा, कई महीने से अलग रह रहे दोनों

लड़के ने घर पर छोड़े पत्र में लिखा “मैं असत्य की दुनिया में सत्य खोजने के लिए सत्य की दुनिया में जा रहा हूं। मैं विष्णु का पुत्र हूं। मुझे ढूंढने का प्रयास न करें। ईश्वर ने मुझे संसार के लोगों के कल्याण के लिए चुना है। वह इस शाही जिंदगी को छोड़कर सच्चाई की दुनिया में जा रहा है। मोहित के माता पिता ने बताया कि उसने अपना मोबाइल घर पर ही छोड़ दिया है।

Make In America: डोनाल्ड ट्रंप ने किया ‘मेक इन अमेरिका’ का ऐलान, जानिए इससे भारत को क्या नुकसान होगा?

जानकारी देने का किया अनुरोध

मोहित के पिता अर्जुन कुमार ने कोडिगेहल्ली पुलिस स्टेशन में अपने बेटे के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मोहित की तलाश शुरू कर दी है। माता-पिता ने मोहित की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की और उनसे जानकारी देने का अनुरोध किया है।

VIDEO: महाराष्ट्र में रक्षा मंत्रालय की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में बड़ा धमाका, ढह गई छत, 5 कर्मचारियों की मौत, कई लोगों के दबे होने की आशंका

फरीदाबाद में भी 15 वर्षीय युवक भागा था

बता दें कि कुछ दिनों पहले हरियाणा के फरीदाबाद जिले से ऐसा मामला सामने आया था। जीवन नगर गोच्छी इलाके में मां के क्रिकेट खेलने से मना करने पर बेटा घर छोड़कर भाग गया था। लापता लड़का कक्षा 7 का छात्र आर्यन (15) है। पिता की शिकायत पर थाना संजय कॉलोनी पुलिस ने लापता की तलाश शुरू की थी।

5 वर्षीय बेटे के सामने कैंची से पत्नी का गला काटा, फिर वीडियो बनाकर ऑफिस के ग्रुप में शेयर कर दिया, पढ़े दिल को दहला और बदन को झनझना कर रख देने वाली खबर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m