भोपाल। लंबे तनाव के बाद रूस (Russia) ने गुरुवार सुबह यूक्रेन (Ukraine) पर हमला कर दिया है. रूस, यूक्रेन की राजधानी समेत कई शहरों में ताबड़तोड़ बमबारी कर रहा है, जिससे वहां हालात बिगड़ते जा रहे हैं. भारत के कई लोग अभी भी वहां फंसे हुए हैं. उन्हें वापस लाने के लिए भारत सरकार (Indian government) काम कर रही है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि यूक्रेन के हालातों पर भारत सरकार नजर बनाई हुई है.

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि भारतीयों को लाने के लिए सरकार पूरी तरह से कटिबद्ध है. भारत सरकार ने यूक्रेन में फंसे लोगों को बचाने के लिए फ्लाइट भेजी थी, लेकिन वहां पूरी तरीके से बंद किया गया है. वहां मौजूद लोगों को निकालने के लिए हेल्पलाइन नंबर से संपर्क किया जा रहा है. भारत के विदेश मंत्री यूक्रेन सरकार से लगातार संपर्क में हैं. जैसे ही स्थिति सामान्य होते ही फिर से यूक्रेन के लिए फ्लाइट भेजी जाएगी. सिंधिया ने कहा कि यूक्रेन के हालातों पर भारत सरकार नजर बनाई हुई है.

इसे भी पढ़ें- यूक्रेन में फंसे छात्र बोले, ‘खतरे में है जान, भारत नहीं तो किसी और देश में जाने का हो इंतजाम

इधर, एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मंत्रालय में आपात बैठक बुलाई है. मीटिंग में यूक्रेन में फंसे एमपी के छात्रों को लेकर चर्चा होगी. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गृह विभाग के एसीएस और अन्य अधिकारियों से रिपोर्ट लेंगे. सूत्रों की माने तो गृह विभाग छात्रों को लाने के लिए कोई बड़ा कदम उठा सकता है.

इसे भी पढ़ें-  यूक्रेन-रूस जंग से शेयर मार्केट में कोहराम: चंद मिनटों में स्वाहा हुए 10 लाख करोड़, युद्ध की आग में अमीरों की दौलत खाक, रॉकेट की तरह भागे सोना-चांदी और कच्चे तेल के भाव

इससे पहले छात्रों की वापसी को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि यूक्रेन में फंसे बच्चों की सुरक्षा के लिए सरकार चिंतित है. यूक्रेन में रह रहे मध्यप्रदेश के स्टूडेंट्स को वापस लाने के लिए सरकार हर जरूरी कदम उठा रही है. मुख्यमंत्री स्वयं इस मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.  किसी को चिंतित करने की बात नहीं है, सभी छात्रों को सकुशल देश में लाया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-  यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध से परेशान भारत की एक मां: PMO का अधिकारी बन प्रिंस नामक व्यक्ति ने की धोखाधड़ी, ऐठे हजारों रुपए, थाने में शिकायत

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus