अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय में बारिश का असर पड़ रहा है। बारिश के कारण नेताओं को जहां चुनाव प्रचार में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा वहीं अब बारिश के कारण बिजली गुल की समस्या सामने आने लगी है। इसी कड़ी में स्ट्रांग रूम का बिजली गुल होने से सीसीटीवी कैमरे के बंद होने की शिकायत सामने आई है। कैमरे बंद होने की जानकारी मिलते ही कांग्रेस नेताओं में हड़कंप मच गया। नेताओं ने इसकी शिकायत जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर से की है।

बता दें कि शहर के पुराने जेल को स्ट्रांग रूम बनाया गया है। जहां मतपेटियां और ईवीएम रखी हुई हैं। वहां निगरानी के लिए चप्पे चप्पे में कैमरे लगदाए गए हैं किंतु कल बारिश के चलते बिजली गुल हो गई जिससे निगरानी के लिए लगाए गए कैमरे बंद हो गए। कैमरे बंद होने की जानकारी मिलते ही कांग्रेस नेताओं में हड़कंप मच गया। कांग्रेस नेताओं ने की जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर से इसकी शिकायत की है।

बताया जाता है कि बिजली कड़कने के कारण फीडर में गड़बड़ी हुई थी। 20 मिनट में ही फॉल्ट को सुधारा गया। इधर बिजली गुल की आड़ में गड़बड़ी की आशंका के चलते कांग्रेस कार्यकर्ता स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर अलर्ट रहकर निगरानी कर रहे हैं। बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में ही फॉल्ट को दुरुस्त किया गया है।

डाक विभाग ने मध्यप्रदेश की क्रिकेट टीम को दिया सम्मान: रणजी ट्रॉफी जीतने पर जारी किया विशेष आवरण, MPCA के सचिव ने जताया आभार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus