सदफ हामिद, भोपाल। मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लिया है. प्रदेश के 53 ई.एफ.ए (एजुकेशन फ़ॉर आल) स्कूलों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का एक सब्जेक्ट पढ़ाया जाएगा. इस जानकारी खुद स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने ट्वीट करके दी है.

स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने ट्वीट करते हुए लिखा, ”प्रदेश के 53 ई.एफ.ए (एजुकेशन फ़ॉर आल) स्कूलों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक विषय के रूप में पढ़ाया जायेगा. इससे विद्यार्थियों को नवीनतम तकनीक के ज्ञान के साथ भविष्य में वैश्विक स्तर पर आई.टी. रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे.

इसे भी पढ़ें ः राजधानी में तेजी से फैल रहा डेंगू और चिकनगुनिया, स्वास्थ्य विभाग की बढ़ी चिंताएं

इंदर सिंह परमार ने अपने दूसरे ट्वीट में कहा, ”ई.एफ.ए. स्कूलों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक विषय के रूप में पढ़ाया जाएगा. माइक्रोसॉफ्ट और राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड के बीच एमओयू साइन हुआ है.”

इसे भी पढ़ें ः कांग्रेस ने निकाली जन आक्रोश पदयात्रा, महिला और पुरुष कार्यकर्ताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार