बिलासपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा पेश किए गए बजट को बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे ने अद्भुत समग्रता का बजट बताते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के सभी क्षेत्रों पर चिंता करके इसे तैयार किया गया है. अरपा पर दो बैराज बनाने की घोषणा की है, जिससे नदी लबालब रहेगी. वहीं बिलासपुर में साइबर थाना और एक संग्रहालय की घोषणा भी की गई है.

विधायक शैलेष पांडे ने कहा कि नगरी प्रशासन विकास में 500 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है, इसमें अरपा नदी के दोनों किनारों में नाला निर्माण करने के लिए 70 करोड़ रुपए मिलेंगे. इसी तरह युवाओं का विशेष ध्यान में रखते हुए आईआईएम, आईआईटी, और एम्स में पढ़ाई करने वाले युवाओं को शुल्क शासन की तरफ से देय होगा. उन्होंने इसे बड़ी पहल बताते हुए कहा कि इससे प्रतिभावान गरीब युवा अपनी पढ़ाई निरंतर कर पाएंगे.

शैलेश पांडे ने कहा कि सिरगिट्टी में नवीन आईटीआई की घोषणा भी मुख्यमंत्री ने की है, जिसका लाभ शहर के युवाओं को मिलेगा. वहीं नगरीय जल प्रदाय योजना के तहत 124 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है, इससे बिलासपुर में भी जल प्रदाय योजना के काम में गति मिलेगी और हम लोगों को स्वच्छ पानी सुविधा से उपलब्ध करा पाएंगे.

उन्होंने कहा कि 16 हजार शिक्षाकर्मियों का संविलियन से निश्चित ही शिक्षा की गुणवत्ता और शिक्षकों के सम्मान बढ़ेगा. वहीं अन्नदाता किसान के लिए मुख्यमंत्री ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना के शुरुआत घोषणा की है, इसका लाभ प्रदेश के किसानों को मिलेगा. अंत में विधायक ने वर्ष 2020-21 के लिए कोई भी नया कर नहीं लगाए जाने पर मुख्यमंत्री को बिलासपुर और पूरे प्रदेश की जनता की ओर से आभार व्यक्त किया.