बिलासपुर. बिलासपुर के सांसद लखनलाल साहू ने संसद भवन में रेल मंत्री पीयूष गोयल से भेंट कर बिलासपुर में यात्रियों की सुविधाओं के लिए कई मांगे उठाई. उन्होंने रेल मंत्री से बिलासपुर में रेलवे ट्रिब्यूनल कोर्ट की स्थापना करने की भी मांग रखी.
सांसद ने रेल मंत्री से कहा कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर स्थित चकरभाठा,बिल्हा औऱ दगौरी रेलवे स्टेशन को रायपुर से हटाकर बिलासपुर जोन में रखा जाय. साांसद ने छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को प्रतिदिन चलाने, बिलासपुर से इंदौर के लिए नई ट्रेन चलाने, बिलासपुर से जबलपुर औऱ कोरवा से दुर्ग के बीच इंटरसिटी ट्रेन चलाने की मांग की है. ऐतिहासिक स्थल जगन्नाथ पुरी के लिए अलग से ट्रेन चलाने की मांग भी उन्होंने रेल मंत्री से की. उन्होने बिल्हा रेलवे स्टेशन पर रेक लोडिंग प्वाइंट का निर्माण कराने की मांग भी की. इसके अलावा बिलासपुर जोन से संबंधित कई मांगे उन्होंने रेल मंत्री के सामने रखी.