रायपुर. बीजेपी पार्षद आकाश दुबे ने सरेंडर कर दिया है कुछ दिन पहले ही राजस्व निरीक्षक से मारपीट का आरोप लगा था. जिसको लेकर लगातार पटवारी संघ और कुर्मी समाज के द्वारा पार्षद की गिरफ्तारी की मांग की जा रही थी, जिसके बाद गिरफ्तारी की मांग को लेकर पटवारी संघ ने कलेक्ट्रेट में भी प्रदर्शन किया था.

बता दें कि शहर के ब्राह्मण पारा वार्ड के भाजपा पार्षद आकाश दुबे पर आरोप था कि पार्षद और उसके साथी एसपी साहू द्वारा राजस्व निरीक्षक राजेन्द्र चंद्राकर पर जानलेवा हमला किया था. जिसमें उन्हें गंभीर चोटें अाई थी.

अस्पताल में भर्ती राजस्व निरीक्षक राजेन्द्र चंद्राकर

जानकारी के अनुसार घायल राजस्व निरीक्षक को वीवाय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था.

 

इसे भी पढ़ें- ब्रेकिंग : भाजपा पार्षद आकाश दुबे और साथी एसपी साहू ने राजस्व अधिकारी राजेंद्र चंद्राकर पर किया जानलेवा हमला…

हालांकि इस पूरे घटनाक्रम के बाद पार्षद रहस्मयी तरीके से गायब हो गए थे, पार्षद आकाश दुबे आज सुबह करीब 11 बजे डीडीनगर थाना पहुंचे और सरेंडर कर दिया है, पूरे मामले में बीजेपी पार्षद आकाश दुबे का बयान भी सामने आया है उन्होंने कहा कि उनका किसी भी मारपीट से कोई लेना-देना नहीं है, जहां जगह पर मारपीट हुई थी उस दौरान वो पास के ही दुकान में मौजूद था और एक जनप्रतिनिधि होने के नाते झगड़ा को छुड़ाने के लिए गए था.

उन्होंने कहा कि इस दौरान राजस्व निरीक्षक नीचे गिर गए और उसकी हाथ सीधे पत्थर पे जा लगी. जिसके कारण हाथ फैक्चर हो गया. इसके बाद मैं वापस अपने घर चला गया और जैसे ही मुझे इसकी जानकारी हुई कि मुझ पर आरोप लगाया है कि मैंने किसी पर हाथ उठाया है उनके साथ मारपीट की है. जिसके बाद आज वापस आकर डीडी नगर थाने में सरेंडर किया.

वहीं  इस मामले में पत्रकारों ने जब फरार होने पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि मैं फरार नहीं था मुझे इस बात की कोई जानकारी नहीं थी.  कि मुझ पर ऐसे आरोप लगाए गए हैं. इस वजह से मैं बाहर घूम रहा था. मामले की जानकारी लगते ही आज मैंने पुलिस के सामने सरेंडर किया है.