चंडीगढ़, पंजाब। कर्नाटक में 10वीं की किताब से शहीद-ए-आजम भगत सिंह का चैप्टर हटा देने पर बीजेपी पर सवाल खड़े हो रहे हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को देशभक्ति के जज्बे से डर लगता है. बीजेपी शहीद भगत सिंह से नफरत करती है. उस शहीद भगत सिंह से जिन्होंने देश की आजादी की लड़ाई में खुद को बेहद कम उम्र में बलिदान कर दिया. उस भगत सिंह से जिन्होंने देश में इंकलाब की लौ जगाई थी. ऐसा करके बीजेपी की शहीद भगत सिंह को लेकर जो नफरत है, वो सबके सामने आ गई है.

ये भी पढ़ें: सीएम भगवंत मान ने लगाया जनता दरबार, ‘लोक मिलनी’ कार्यक्रम में सुनीं जनता की समस्याएं, मौका नहीं मिलने से कई लोग नाराज

शहीद भगत सिंह का चैप्टर हटाना कुर्बानी का अपमान- आप संयोजक केजरीवाल

सीएम भगवंत मान ने कहा कि आज भी सरदार भगत सिंह की कहानियों को पढ़कर युवाओं और बच्चों के मन में देशभक्ति की लहर दौड़ जाती है. इसी से बीजेपी को डर लगता है और इसलिए कर्नाटक में शहीद-ए-आजम पर जो चैप्टर था, उसे हटा दिया गया है. इससे पहले आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया – ”भाजपा के लोग अमर शहीद सरदार भगत सिंह जी से इतनी नफरत क्यों करते हैं? स्कूल की किताबों से सरदार भगत सिंह जी का नाम हटाना अमर शहीद की कुर्बानी का अपमान है. देश अपने शहीदों का ये अपमान बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा. BJP सरकार को ये फैसला वापस लेना होगा.”

ये भी पढ़ें: नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब की 10 फीसदी आबादी को बताया नशे का आदी, 18 साल के आकाशदीप की हुई है ड्रग के ओवरडोज से मौत

AAP प्रवक्ता मालविंदर सिंह कंग ने मीडिया से की बात

इधर आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता मालविंदर सिंह कंग ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि भाजपा देश की आजादी से पहले अंग्रेजों के साथ मिलकर चलती रही. भाजपा वाले जनसंघ के रूप में आजादी की लड़ाई के वक्त अंग्रेजों से फायदा ले रहे थे. उस वक्त शहीद भगत सिंह जैसे क्रांतिकारी आजादी के लिए लड़ रहे थे. आज भी भाजपा उसी रास्ते पर चल रही है. कर्नाटक सरकार शहीद भगत सिंह का चैप्टर हटाकर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार का चैप्टर बच्चों को पढ़ाने जा रही है.

ये भी पढ़ें: आप भी देख लें अपनी यात्रा की तारीख: लॉकिंग और इंटरलॉकिंग के काम के चलते पंजाब से गुजरने वाली 16 ट्रेनें रद्द, 18 गाड़ियों का रूट डायवर्ट