रायपुर। राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या के मामले में आरोपियों के पाकिस्तान संगठन दावत ए इस्लामी के संपर्क में होने की बात सामने आई है. इसके बाद छत्तीसगढ़ में ही सियासी हलचल नजर आ रही है. भाजपा सांसद संतोष पांडेय ने रायपुर में संगठन को पूर्व में जमीन आंबटन पर सवाल उठाते हुए छत्तीसगढ़ में दावत ए इस्लामी की मौजूदगी की जांच कर कार्रवाई की मांग की है.

सांसद संतोष पांडेय ने कहा कि राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल की बेरहमी से हत्या करने वाले दावत ए इस्लामी पाकिस्तान आधारित संगठन है. इसी दावत ए इस्लामी संगठन ने छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर में भूमि खसरा नंबर 409, रकबा 68 सौ हेक्टेयर, ग्राम बोरियाखुर्द में डिमांड की थी. 28 दिसंबर 21 को डिमांड की गई और एक दिन बाद ही 29 दिसंबर 21 को बिना विलंब किए राज्य सरकार ने इन्हें प्रदान कर दिया था.

सांसद ने कहा कि यह विषय अलग है कि बाद में निरस्त किया गया. लेकिन जो मांग करने वाले हैं, वो कौन हैं. छत्तीसगढ़ में यह पाकिस्तानी संगठन कहां-कहां फैला हुआ है. यह जांच और चिंता का विषय है. हम मांग करते हैं छत्तीसगढ़ में बस्तर से लेकर सरगुजा तक यह संगठन कहां-कहां फैले हुआ है, इसकी जांच कर तत्काल कार्रवाई की जाए.

देखिए वीडियो …

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक