सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। भाजपा प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी व सहप्रभारी नितिन नवीन रायपुर पहुंचे. दोनों नेता दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर है. इस दौरान वे बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के साथ अहम बैठक करेंगे. पुरंदेश्वरी बैठक में पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर भूपेंद्र सवन्नी विवाद, राजनांदगांव में मृतकों के नाम कार्यकारिणी में होने और संगठनात्मक नियुक्तियों में विवाद के मसले पर प्रदेश नेतृत्व से विस्तृत रिपोर्ट ले सकती हैं.

दोनों नेताओं के बीच विवाद सामने आने के बाद ये मामले हाईकमान के पास पहुंचे थे. इसके अलावा महामंत्रियों, प्रभारियों और कोर ग्रुप की भी बैठक होगी. बैठकों में संगठनात्मक गतिविधियों की भी समीक्षा की जाएगी. पिछले दौरे के दौरान दिए गए निर्देशों में कितना हुआ कार्य हुआ, इस पर समीक्षा होगी.

डी पुरंदेश्वरी ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के साथ अहम बैठक होगी. पार्टी में चल रहे विवादों पर कहा- जो भी विवाद हैं, उस पर पार्टी की बैठक में चर्चा होगी. पार्टी के अंदर संगठनात्मक चर्चा होगी. इस बार दो ही दिन का दौरा है इसलिए रायपुर में रुक कर बैठ लेंगे. अगली बार जब आएंगे तब जिलों में जाएंगे, लेकिन पिछले बार दौरे में जो कार्य सौंपे गए थे उसकी समीक्षा की जाएगी.