नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के कुशासन के खिलाफ भाजपा ने हल्ला बोलने की तैयार शुरू कर दी है. भाजपा एक अभियान शुरू करने जा रही है, जिसके तहत पार्टी के कार्यकर्ता 10 लाख घरों में जाकर ‘आप’ की नाकामियों को गिनाएंगे. यह अभियान 15 दिनों तक चलेगा. केजरीवाल सरकार के खिलाफ चलाए जाने वाले इस अभियान को भाजपा ने ‘पोल खोल अभियान’ का नाम दिया है. इस अभियान को लेकर बुधवार शाम तालकटोरा स्टेडियम में 5,000 से ज्यादा कार्यकर्ताओं की एक संगठनात्मक बैठक होगी.

ये भी पढ़ें: एक तरफ दिल्ली में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ इन इलाकों में कार्रवाई, दूसरी तरफ बुलडोजर के खिलाफ लोगों ने निकाला मार्च, उपराज्यपाल आवास की ओर कूच

केजरीवाल सरकार के खिलाफ पोल खोल अभियान

पार्टी के सूत्रों ने कहा कि हमने शहर में 10 लाख घरों तक पहुंचने का फैसला किया है. इस दौरान अब लोगों को बताएंगे कि कैसे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आप सरकार लोगों को गुमराह कर रही है. ‘पोल खोल अभियान’ की शुरुआत पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी बैजयंत जय पांडा के साथ-साथ दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता द्वारा की जाएगी. पार्टी के एक अन्य अंदरूनी सूत्र ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता 15 मई से मैदान में उतरेंगे. 31 मई तक 10 लाख घरों में जाने का लक्ष्य रखा गया है.

ये भी पढ़ें: प्रेरणादायी कहानी: बचपन में फूल बेचने वाली JNU की छात्रा सरिता को मिली अमेरिकी यूनिवर्सिटी की फेलोशिप, कभी पिता चाइल्ड लेबर बनकर आए थे मुंबई

बीजेपी घर-घर जाकर केजरीवाल सरकार की नाकामियों को गिनाते हुए पंफलेट भी बांटेगी

इसके अलावा, भाजपा एक पंफलेट भी जारी करेगी, जिसमें केजरीवाल सरकार की विफलता के बारे में बताया जाएगा. पार्टी के एक पदाधिकारी ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता घर-घर प्रचार के दौरान इन पंफलेट को 10 लाख घरों में बांटेंगे. तालकटोरा स्टेडियम में होने वाली बैठक में प्रदेश के नेताओं से लेकर उच्च स्तर के पदाधिकारी भी शामिल होंगे. पार्टी के एक नेतृत्व ने कहा कि बैठक में भविष्य की संगठनात्मक गतिविधियों के लिए रोडमैप पर चर्चा की जाएगी. इसके अलावा, समय सीमा के साथ काम भी सौंपा जाएगा.

ये भी पढ़ें: मोहाली अटैक: रूसी रॉकेट लॉन्चर से किया गया विस्फोट, तरनतारन से गिरफ्तार आरोपी निशान सिंह के हैं पाकिस्तान में बैठे आतंकी रिंदा से संबंध