नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के कुशासन के खिलाफ भाजपा ने हल्ला बोलने की तैयार शुरू कर दी है. भाजपा एक अभियान शुरू करने जा रही है, जिसके तहत पार्टी के कार्यकर्ता 10 लाख घरों में जाकर ‘आप’ की नाकामियों को गिनाएंगे. यह अभियान 15 दिनों तक चलेगा. केजरीवाल सरकार के खिलाफ चलाए जाने वाले इस अभियान को भाजपा ने ‘पोल खोल अभियान’ का नाम दिया है. इस अभियान को लेकर बुधवार शाम तालकटोरा स्टेडियम में 5,000 से ज्यादा कार्यकर्ताओं की एक संगठनात्मक बैठक होगी.
केजरीवाल सरकार के खिलाफ पोल खोल अभियान
पार्टी के सूत्रों ने कहा कि हमने शहर में 10 लाख घरों तक पहुंचने का फैसला किया है. इस दौरान अब लोगों को बताएंगे कि कैसे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आप सरकार लोगों को गुमराह कर रही है. ‘पोल खोल अभियान’ की शुरुआत पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी बैजयंत जय पांडा के साथ-साथ दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता द्वारा की जाएगी. पार्टी के एक अन्य अंदरूनी सूत्र ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता 15 मई से मैदान में उतरेंगे. 31 मई तक 10 लाख घरों में जाने का लक्ष्य रखा गया है.
बीजेपी घर-घर जाकर केजरीवाल सरकार की नाकामियों को गिनाते हुए पंफलेट भी बांटेगी
इसके अलावा, भाजपा एक पंफलेट भी जारी करेगी, जिसमें केजरीवाल सरकार की विफलता के बारे में बताया जाएगा. पार्टी के एक पदाधिकारी ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता घर-घर प्रचार के दौरान इन पंफलेट को 10 लाख घरों में बांटेंगे. तालकटोरा स्टेडियम में होने वाली बैठक में प्रदेश के नेताओं से लेकर उच्च स्तर के पदाधिकारी भी शामिल होंगे. पार्टी के एक नेतृत्व ने कहा कि बैठक में भविष्य की संगठनात्मक गतिविधियों के लिए रोडमैप पर चर्चा की जाएगी. इसके अलावा, समय सीमा के साथ काम भी सौंपा जाएगा.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक