पटना. लंबे समय से पार्टी से नाराज चल रहे और पार्टी लाइन से अलग हटकर बयान दे रहे बिहार के पटनासाहिब से बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. आज शत्रुघ्न ने पीएम दावेदारी को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान की आलोचना के लिए पीएम मोदी पर सवाल उठाया है. शत्रुघ्न ने आरोप लगाया कि कांग्रेस अध्यक्ष के प्रासंगिक सवालों का जवाब देने के बजाए पीएम मोदी ध्यान हटाने की राजनीति में मशगूल रहे.

कर्नाटक विधानसभा चुनाव की गहमागहमी के बीच सांसद शत्रुघ्न ने सिलसिलेवार तरीके से ट्वीट करते हुए कहा, ‘कांग्रेस अध्यक्ष पिछले कुछ वर्षों में परिपक्व हुए हैं और वह आम जनता के बीच लोकप्रिय हैं. अगर देश की सबसे बड़ी और पुरानी पार्टी के नेता के अंदर देश का अगला प्रधानमंत्री बनने की संभावना दिखती है, तो इसमें गलत क्या है. कोई भी पीएम बनने का सपना देख सकता है और सपने तभी सच होते हैं, जब आप सपने देखते हैं. मैंने पहले ही कहा है कि पीएम बनने के लिए किसी विशेष योग्यता या ज्ञान की जरूरत नहीं है.

 

वो यहीं नहीं रुके उन्होंने  ट्वीट में कहा, ‘कोई भी हमारे देश में प्रधानमंत्री बन सकता है.नामदार, कामदार, दामदार या फिर कोई औसत समझदार पीएम बन सकता है, अगर उसके पास संख्याबल और समर्थन है. हम इस पर इतना हो-हल्ला क्यों मचा रहे हैं.  वैसे भी यह उनका (कांग्रेस का) अंदरूनी मामला है और कोई भी बहुमत हासिल करने के बाद ही पीएम बन सकता है.

सिन्हा ने अपने कई ट्वीट में राहुल गांधी की तारीफ करते हुए पीएम को निशाने पर लिया.  शत्रुघ्न ने राहुल की प्रशंसा के साथ ही पीएम मोदी और बीजेपी को टैग करते हुए ट्वीट में कहा, ‘पिछले कुछ साल में हमारे देश की सबसे पुरानी पार्टी के नेता मेच्योर हुए हैं.  उनके कुछ प्रासंगिक सवालों का उत्तर देने के बजाए मजाक बनाया जा रहा है।.नीरव, ललित, माल्या, बैंक, राफेल डील और भी बहुत सी.

सिन्हा ने  मोदी पर भटकाव की राजनीति का आरोप लगाते हुए कहा, ‘जवाब देने की बजाए हम भटकाव की राजनीति में चले जाते हैं। विकास और दूसरे मुद्दों से उतर इस कला में हम पारंगत हो चुके हैं। हालांकि सर यह हमारे लोगों, राजनीति और नीतियों से जुड़ा हुआ मामला है