मुंबई। भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर नहीं थम रहा है. लगातार अधिक मरीज मिलने से देश की स्वास्थ्य व्यवस्था बिगड़ गई है. मरीजों को अस्पताल में ऑक्सीजन की किल्लत हो रही है. इस भयावह हालत के बीच फिल्म इंडस्ट्री से कई अभिनेता लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं. इसमें सबसे आगे सोनू सूद है. सोनू सूद ने पहले चीन की मदद से भारत तक ऑक्सीजन कंसनट्रेटर्स मंगाए थे. अब उन्होंने फ्रांस से भी ऑक्सीजन प्लान्ट्स मंगवाए हैं. सोनू सूद ने खुद इस बारे में सोशल मीडिया में जानकारी दी है.

सोनू ने कहा कि देश में ऑक्सीजन की किल्लत को देखते हुए कई सारे ऑक्सीजन प्लांट्स मंगाए गए हैं. इससे देशभर में जो ऑक्सीजन की शॉर्टेज है उसका समाधान मिल जाएगा. सब कुछ समय से हो जाएगा.

सोनू बोले कि हम देख रहे हैं कि कई सारे लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर्स की कमी के चलते दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इन ऑक्सीजन सिलेंडर्स को ऐसे ही हॉस्पिटल्स तक नहीं पहुंचाया जाएगा बल्कि इसे पूरी तरह से भरकर दिया जाएगा. इससे समस्या का निधान जल्दी हो पाएगा. इस समय सबसे जरूरी है कि चीजों को सही समय पर किया जाए ताकि हम लोग ज्यादा जानों को ना खाएं.

फ्रांस से आएगा पहला प्लान्ट

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पहले प्लान्ट का ऑर्डर किया जा चुका है. ये 10-12 दिन के अंदर फ्रांस से भारत आ भी जाएगा. सोनू सूद का प्रयास वाकई में सराहनीय है. पिछले साल उन्होंने जिस तरह से प्रवासी मजदूरों को उनके ठिकानों तक पहुंचाने में मदद की थी इस बार उन्होंने जरूरतमंदों तक ऑक्सीजन पहुंचाने का जिम्मा उठाया है और उसे पूरी जिम्मेदारी के साथ निभा भी रहे हैं.  इससे पहले सोनू सूद ने चीन से भी ऑक्सीजन कंसनट्रेटर्स मंगवाए थे.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material