रायपुर। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के विकास यात्रा का पहला चरण पूरा हो चुका है. रमन सिंह के विकास यात्रा का लोगों ने जगह-जगह भव्य स्वागत किया. लेकिन अब विकास यात्रा को लेकर खुलासा हुआ है. ये खुलासा कांग्रेस ने किया है. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि विकास यात्रा में रमन सिंह पर फूल बरसाने बकायदा शिक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी. कांग्रेस नेताओं इसके दस्तावेज भी दिखाए हैं. जिसमें यह बताया गया है कि अंबिकापुर में जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी कर शिक्षाकर्मियों को फूल बरसाने, गुब्बारे उड़ाने और धुआं वाले बम छोड़ने का काम दिया गया था.

कांग्रेस का यह भी कहना है कि शिक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगाने से पहले उन्हे रिहर्सल भी दिया गया था. जिसके बाद यह कहा गया कि उन्हें सीएम के स्वागत के लिए तैयार रहना होगा. कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल और  पूर्व मंत्री मो. अकबर ने प्रेसवार्ता करके ये आरोप लगाया कि सीएम रमन सिंह को स्वागत के लिए भाजपा कार्यकर्ता नहीं मिल रहे हैं. लिहाजा प्रशासनिक अधिकारियों से कहा जा रहा कि स्वागत की तैयारी करवाई जाए.

उन्होंने कहा कि जिन शिक्षकों की ड्यूटी स्कूलों में उनकी ड्यूटी फूल बरसाने और गुब्बारे उड़ानें लगाई जा रही है. यह बेहद ही दुर्भाग्यजनक स्थिति है.  सरकार अपनी झूठी वाह-वाही लेने में लगी है.