रायपुर. रक्षाबंधन पर्व के पूर्व ही सोशल मीडिया में दिलचस्प इमेज शेयर हो रहे हैं. यूँ तो रक्षाबंधन का पर्व भाई-बहन का त्यौहार है. मगर सोशल मीडिया में हर त्यौहार पर कुछ ना कुछ मीम्स जरुर शेयर किये जाते हैं.

अभी लगातार रक्षाबंधन पर मीम्स शेयर किये जा रहे हैं. अभी हम जिस वायरल इमेज की बात कर रहे हैं, ये व्हाट्सएप ग्रुपों में जमकर शेयर किया जा रहा है. इसमें रक्षाबंधन पर्व को राजनीति का ही पर्व बना दिया गया है.

सोशल मीडिया में वायरल हो रही इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि एक बहन अपने भाई को राखी बांधने के बाद भाजपा को वोट ना देने की बात कह रही है. तस्वीर में भाई अपनी बहन को पूछते नजर आ रहा है कि ‘ बोल बहना क्या चाहिए तुझे…

इस बात पर बहन कहते नजर आ रही है कि ‘ कुछ भी हो जाये मगर भाजपा को वोट मत देने भैया..’. तस्वीर में आप देख सकते हैं कि राखी बांधने के बाद भाई द्वारा भाजपा को वोट ना देने का वचन लिया जा रहा है.

साथ ही इस तस्वीर के नीचे तरफ कैप्शन में रक्षाबंधन के एक गाने के बोल कुछ इस तरह लिखे हुए हैं ‘ भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना, 2019 में भाजपा को बुरी तरह हराना…’ बहन राखी बांधकर अगले साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव में भाजपा को हराने का वचन लेते हुए दिखाई दे रही है.