मुंबई. नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) से जुड़े मुद्दों पर मुसलमानों की चिंता दूर करने के लिए भाजपा (BJP) ने एक नया प्लान तैयार किया है. इस नए प्लान के मुताबिक मुस्लिम समुदाय की चिंताओं को दूर करने एवं विपक्ष के अभियान का जवाब देने के लिये भाजपा (BJP) राष्ट्रीय स्तर का सम्मेलन आयोजित कर सकती है.

  भाजपा एवं अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi) ने इस संबंध में शुक्रवार को एक बैठक की जिसमें राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जी हसन रिजवी एवं भाजपा के कुछ अन्य मुस्लिम नेताओं ने हिस्सा लिया. इसमें इस विषय को लेकर रणनीति पर चर्चा हुई.

बोल्ड Photos से इंटरनेट सेंसेशन बनी अलाना पांडे, तस्वीरों में देखें अदाएं

तमाम मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक इस बैठक में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जी हसन रिजवी के अलावा पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष अब्दुल राशीद अंसारी ने भी हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि इसमें विचार किया गया कि किस प्रकार से संशोधित नागरिकता कानून, एनआरसी और एनपीआर को लेकर कुछ राजनीतिक दलों द्वारा फैलाये जा रहे दुष्प्रचार को नाकाम किया जाए.

वहीं, भाजपा ने सीएए, एनपीआर और नागरिकता जैसे मुद्दों पर कांग्रेस एवं राहुल गांधी पर झूठ बोलकर देश को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को कहा कि जनता, कांग्रेस को खारिज कर चुकी है और अब उसके झूठ के झांसे में नहीं आयेगी.