Improve Car Mileage News: पेट्रोल-डीजल काफी महंगा हो गया है, जिससे कार चलाने का खर्चा बढ़ गया है. ऐसे में अगर किसी व्यक्ति की कार भी कम माइलेज देने लगे तो यह खर्च और भी बढ़ जाएगा। इसीलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स (How to improve mileage of petrol car India) लेकर आए हैं, जिनका पालन करके आप अपनी कार से बेहतरीन माइलेज पा सकते हैं. अगर आप नीचे बताए गए टिप्स को फॉलो करेंगे (How to increase mileage of automatic car) तो आपको लगेगा कि आपकी कार का माइलेज बेहतर हो गया है. दरअसल, कार का माइलेज (How to improve mileag) काफी हद तक ड्राइविंग के तरीके, ड्राइविंग की जगह समेत कई चीजों पर निर्भर करता है.

क्लच, गियर और ब्रेक का सही उपयोग

क्लच और ब्रेक का सही तरीके से इस्तेमाल करें. गाड़ी चलाते समय अपने पैरों को लगातार क्लच पर न रखें, इससे माइलेज प्रभावित होता है. साथ ही कार को सही गियर में चलाएं. छोटे गियर में ज्यादा आरपीएम पर गाड़ी चलाने से माइलेज भी कम होता है. जहां जरूरत हो वहीं ब्रेक लगाएं, क्योंकि जब आप ब्रेक लगाने के बाद दोबारा स्पीड बढ़ाते हैं तो उस स्थिति में माइलेज कम होता है.

टायर का दाब
टायर प्रेशर का हमेशा ध्यान रखें। कार के सभी टायरों में हमेशा सही प्रेशर होना चाहिए. इसके लिए सप्ताह में कम से कम एक बार प्रेशर चेक किया गया है. टायर में हवा कम होने से माइलेज पर असर पड़ता है. इसलिए समय-समय पर एयर प्रेशर चेक करते रहें.

गति तेज रखें

कार से अच्छा माइलेज पाने के लिए स्पीड बनाए रखें. यानी कोशिश करें कि कार को एक ही स्पीड में चलाएं. बार-बार स्पीड कम करने और फिर तेज करने से माइलेज कम हो जाता है. इसके अलावा, बहुत तेज गति न करें. हाईवे पर अच्छे माइलेज के लिए आप 70 से 90 kmpl की रफ्तार से दौड़ सकते हैं.

कार रखरखाव और सर्विसिंग
गाड़ी का रखरखाव ठीक से करें. समय पर सर्विसिंग करते रहें. इससे माइलेज बढ़ाने में मदद मिलेगी. कार नई हो या पुरानी, ​​समय पर सर्विस जरूरी है. साल में कम से कम एक बार या 10 हजार किलोमीटर पैदल चलकर सर्विस जरूर करवाएं.

बीजेपी नेता प्रीतम लोधी पर केस दर्ज: ब्राह्मणों को लेकर दिया था विवादास्पद बयान, सर्व ब्राम्हण महासभा की शिकायत पर हुई कार्रवाई

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus