संजय विश्वकर्मा, उमारिया। मप्र के उमारिया जिले के मानपुर में मॉनिटर लिजार्ड की तस्करी का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि लिजार्ड के अंगों का इस्तेमाल दवाई बनाने के लिहाज से तस्करी की गई थी. मानपुर के वनपरिक्षेत्र के अंतर्गत 2 आरोपियों को मृत लिजार्ड के साथ पकड़ा गया है.

सांकेतिक फोटो
गिरफ्तार आरोपी

लिजार्ड तस्करी पर कड़े कानून

उमारिया के बांधवगढ़ टाईगर रिज़र्व के उपसंचालक लवित भारती के मुताबिक मॉनिटर लिजार्ड का शिकार करने पर 3 से 7 साल का कारावास होता है. इसी क्रम में तस्करी करने वाले दोनों आरोपियों पर कार्रवाई की गई है. आरोपी अंधविश्वास में आकर लिजार्ड के अंगों का इस्तेमाल दवाई बनाने में करने वाले थे.

सांकेतिक फोटो

मॉनिटर लिजार्ड के बारे में जाने

बांधवगढ़ टाईगर रिज़र्व, उमरिया के उपसंचालक लवित भारती के अनुसार मॉनिटर लिजार्ड एक शर्मिला जानवर है. Wild Life Protection Act के तहत इसे विशेष सरंक्षण प्राप्त है. जो सरंक्षण टाइगर को मिलता है. ठीक वही सरंक्षण मॉनिटर लिजार्ड को भी मिलता है. टाइगर को शेड्यूल 01 की श्रेणी में विशेष संरक्षण प्राप्त है.

Monitor Lizard

Also Read – देखें Video: सांप के डसने से महिला की मौत, इधर घर में घुसे कोबरा प्रजाति सांप का किया रेस्क्यू

देखें VIDEO: 3 दिन से बच्चे के गले में फंसा रहा 5 रुपये का सिक्का, डॉक्टरों ने ऐसे निकाला बाहर