राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। सीबीआई निदेशक सुबोध कुमार जायसवाल (CBI Director Subodh Kumar Jaiswal) का दो साल का कार्यकाल मई में पूरा होने जा रहा है. ऐसे में इस पोस्ट के लिए सरगर्मी शुरू हो गई है. पिछले कुछ समय से इस पद के लिए मप्र के डीजीपी सुधीर सक्सेना के नाम चर्चा हो रही है. सूत्रों के हवाले से ऐसी खबर सामने आई है.

MP सरकार की किरकिरी कराने वाले अफसरों को नसीहत: शिष्टाचार के साथ कोर्ट में पेश होंगे अधिकारी, जींस की जगह पैंट शर्ट पहन कर देंगे जवाब, पढ़िए पूरा निर्देश

दरअसल सीबीआई के नए डायरेक्टर के लिए मप्र के डीजीपी सुधीर सक्सेना (MP DGP Sudhir Saxena) के नाम की चर्चा हो रही है. नए सीबीआई डायरेक्टर के लिए दिल्ली में मंथन होगा. सीबीआई डायरेक्टर एस के जायसवाल का कार्यकाल पूरा होने वाला है. सीबीआई में लंबे समय तक सक्सेना रह चुके हैं. 2002 से 2019 तक सीबीआई डीआईजी रहे हैं. सीआईएसएफ में अतिरिक्त निदेशक हर चुके हैं.

मध्य प्रदेश को मिलेंगे 16 आईपीएस अधिकारी: 2 मई को दिल्ली में होगी डीपीसी बैठक, नामों का पैनल तैयार

महाराष्ट्र काडर के 1985 बैच के आईपीएस सुबोध कुमार जायसवाल को मई 2021 में दो साल के लिए सीबीआई निदेशक बनाया गया था. वह महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक और एटीएस चीफ रह चुके हैं.

2021 में जब वह सीआईएसएफ के डायरेक्टर जनरल थे तभी उन्हें वहां से हटाकर सीबीआई निदेशक नियुक्त किया गया था. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई हाई लेवल कमेटी की बैठक में जायसवाल के नाम की सहमति बनी थी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus