रायपुर. सेंट्रल स्कूल के एक शिक्षिका पर छात्राओं ने स्कूल प्रबंधन को लिखित में शिकायत सौंपा है. छात्राओं ने शिकायत में कहा है कि बायोलॉजी की शिक्षिका छात्राओं के कपड़ों को लेकर भद्दा कमेंट्स करती है. साथ ही बलात्कार और छेड़छाड़ की घटनाओं के लिए छात्राओं को ही जिम्मेदार बताती है. आपको बता दें कि छात्राओं ने 25 जनवरी को ही स्कूल प्रबंधन के सामने यह शिकायत मौखिक की थी. स्कूल प्रबंधन के द्वारा जब छात्राओं के मौखिक शिकायत पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया. आज  इस मामले को लेकर छत्राओं के पैरेंट्स ने सेंट्रल स्कूल पहुंचकर जमकर हंगामा किया.

सेंट्रल स्कूल के 11 वीं के छात्राओं ने बायोलॉजी की एक शिक्षिका पर गंभीर आरोप लगाये हैं. हालाँकि मामले पर शिक्षिका ने इस तरह की बातों से साफ इनकार किया है. वही शिक्षिका का कहना है कि बच्चे परीक्षा में फेल होने के डर से यह आरोप लगा रहे हैं. स्कूल प्रबंधन ने बताया कि हंगामा करने वाले लोग किसी छात्राओं के पैरेंट्स नहीं है बल्कि ये सभी बाहरी लोग हैं. ना जाने क्यों ये सब यहाँ आकर गाली-गलौज कर रहे थे. प्रिंसिपल ने इस मामले की विस्तृत तस्दीक के लिए जाँच कमेटी गठित करने की बात कही है.