शिवम मिश्रा, रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बड़ी डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया है. परिवार को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया गया था. आरोपियों की कोई खोज खबर नहीं होने के बाद SSP प्रशांत अग्रवाल ने टिकरापारा थाना प्रभारी संजीव मिश्रा का तबादला किया है.

दरअसल, राजधानी के 2 निरीक्षकों का तबादला किया गया है. टिकरापारा थाना प्रभारी संजीव मिश्रा विधानसभा थाना को भेजा गया है. वहीं निरीक्षक अमित बेरिया को टिकरापारा के नए प्रभारी बनाया गया है.

निरीक्षक संजीव मिश्रा के खराब प्रदर्शन के चलते तबादला किया गया है. एसएसपी 2 बार संजीव मिश्रा को नोटिस भी जारी कर चुके थे, लेकिन पुलिसिंग व्यवस्था में लापरवाही के बाद कार्रवाई की गई है.

बता दें कि टिकरापारा में 3 अप्रैल की दरमियानी रात को 6-7 हथियारबंद डकैतों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया था. इसके बाद SSP प्रशांत अग्रवाल मामले को लेकर गंभीर नजर आ रहे थे. वारदात के 24 घंटे के बाद TI का ट्रांसफर कर दिया.

गौरतलब है कि होली के समय एक पत्रकार की टिकरापारा थाने में पिटाई की गई थी, जिसके बाद रायपुर पुलिस की जमकर फजीहत हुई थी. इन सभी मामलों को लेकर SSP प्रशांत अग्रवाल ने एक्शन लिया है.

देखिए आदेश की कॉपी-