दुर्ग: छत्तीसगढ़ में कोरोना का कोहराम जारी है. इसमें से दुर्ग और रायपुर में सबसे ज्यादा हालात खराब थे, लेकिन अब दुर्ग से राहत भरी खबर आई है. दुर्ग-भिलाई में पॉजिटिविटी रेट 19% तक गिरा है. दुर्ग में कोरोना सस्पेक्टेड लोगों के ज्यादा सैंपल लिए गए, लेकिन नए मरीजों में कमी देखने को मिली. इतना ही नहीं मौत के आंकड़े भी कम देखने को मिले हैं.

इसे भी पढ़ें: दिव्यांग प्लेयर की गुहार: साहब मेरे पास डिग्री-अवॉर्ड की पड़ी भरमार, फिर भी बेरोजगार

दरअसल, दुर्ग-भिलाई में कोरोना को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. सोशल मीडिया पर तगड़ा कैंपेनिंग की जा रही है. इसके अलावा लॉकडाउन का भी असर देखने को मिल रहा है. सोमवार और मंगलवार को कम मरीज मिले हैं. कोरोना पॉजिटिविटी का आंकड़ा कम देखने को मिला है. कोरोना से मौतों का आंकड़ा भी कम नजर आ रहा है.

इसे भी पढ़ें:  CORONA BREAKING- छत्तीसगढ़ में बेकाबू होते हालात की आज CM भूपेश करेंगे समीक्षा, बुलाई मंत्रियों-अधिकारियों की बैठक, सख्त फैसले के संकेत

100 से 150 मरीज कम हो रहे

इसके अलावा लोग भी सोशल मीडिया पर लॉकडाउन को आगे बढ़ाने के लिए कैंपेनिंग कर रहे हैं, ताकि दुर्ग-भिलाई को कोरोना से बचाया जा सके. शहर के जिम्मेदार लोग ये लॉकडाउन को बढ़ाने के लिए अपील कर रहे हैं. लॉकडाउन की वजह से रोज 100 से 150 मरीज कम हो रहे हैं. अगर लॉकडाउन और लगा दिया जाए तो मरीज बहुत कम हो जाएंगे.

इसे भी पढ़ें:  VIDEO: क्या आपने कभी चीटियों को सोने की चेन ‘स्मगलिंग’ करते देखा है, नहीं न…..!

जोन आयुक्त लगातार निरीक्षण कर रहे

दुर्ग नगर निगम क्षेत्र के टीकाकरण केन्द्रों का जोन आयुक्त लगातार निरीक्षण कर रहे हैं. जोन आयुक्त व्यवस्था को बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं. कोविड-19 प्रोटोकॉल 45 साल और अधिक उम्र के व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा रहा है. जितना अधिक टीकाकरण होगा, उतना ही जल्दी कोरोना के संक्रमण को रोकने में मदद मिलेगी.

इसे भी पढ़ें: हे राम! शराब के नशे में सोती रही मां, इधर दुधमुंही बच्ची भूख से मौत की नींद सो गई !

निगम की टीम कार्रवाई कर रही

दुर्ग में बेवजह घूमने वाले लोगों पर निगम की उड़नदस्ता टीम कार्रवाई कर रही है. रिसाली निगम के क्षेत्रांतर्गत आने वाले सभी पेट्रोल पंपों का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों को पेट्रोल दिए जाने पर निगम की टीम कार्रवाई कर रही है. इसका असर दिख रहा है. लोग जागरूक हो रहे हैं. 

इसे भी पढ़ें:  ये कैसी बेरहमी ! 3 साल की बच्ची को पटककर पीटती रही मां, वीडियो बनाते रहे लोग

कार्रवाई के दौरान ये अधिकारी रहे मौजूद

पेट्रोल पंप में बिना मास्क के पेट्रोल भराने आए व्यक्ति से 500 रुपये जुर्माना वसूल किया गया. इस दौरान निगम के राजस्व निरीक्षक अनिल मेश्राम, टेकराम, पंकज भगत सहित पुलिस प्रशासन से अनुप शर्मा और विपिन सिंह उपस्थित थे.

इसे भी पढ़े- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें